WrestleVotes के मुताबिक विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच ने ड्रू मैकइंटायर के रॉ के कैरेक्टर की काफी मदद की है। ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में रॉ पर वापसी की है। मैकइंटायर ने रॉ में दस्तक देते हुए डॉल्फ जिगरल के साथ टीम बनाई जिसके लिए पहले बात चीत की गई थी। ड्रू मैकइंटायर ने WWE में 2007 से 2014 तक काम किया जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। बताया गया है कि एक वक्त विंस मैकमैहन ड्रू मैकइंटायर को कंपनी का बड़ा सुपरस्टार बनाने वाले थे लेकिन किसी तरह इस प्लान पर काम नहीं हो पाया जिसके बाद मैकइंटायर को बाहर का रास्ता दिखाया गया। जिसके बाद मैकइंटायर ने साल 2014 से 17 तक इंडीपेंडेंट सर्किट रैसलिंग में काम किया। साल 2017 में WWE ने NXT के लिए उन्हें साइन किया और वो चैंपियन बनकर सामने आए। सफलता के रास्ते पर चलते हुए मैकइंटायर को 2017 में चोट आई जिसके बाद वो बाहर हुए और अब डिल्फ जिगलर के साथ रॉ का हिस्सा है। अब इस बात से पर्दा उठ गया है कि विंस मैकमैहन ने रॉ में लाने के लिए ड्रू की काफी मदद की है। इसी के साथ ट्रिपल एच ने भी मैकइंटायर के किरदार के लिए काफी मेहनत की है। Texting With A Source: heard that since his return to Monday Night Raw last month, Vince has been very high on Drew McIntyre. Triple H also heavily involved in Drew. Pairing w/ Ziggler is for the time being, but could turn into something big down the line. #TWAS — WrestleVotes (@WrestleVotes) May 18, 2018 आपको बता दे कि ड्रू ने WWE रहते हुए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब भी जीता था, साथ ही टैग टीम टाइटल पर भी कब्जा किया था। ड्रू ने जिंदर महल और हीथ स्लेटर के साथ मिलकर 3MB टीम बनाई थी जिसने शील्ड पर भी अटैक किया था। हालांकि हर बार शील्ड ने ही 3MB टीम पर पलटवार किया। खैर, मैकइंटायर की वापसी के बाद से कई रैसलिंग के जानकार का मानना है कि इनका WWE आने वाले दिनों में बड़ा पुश देने वाली है। अब देखना होगा कि डॉल्फ के साथ रहते हुए मैकइंटायर कमाल करते है या फिर सिंगल्स में उन्हें बड़ा सुपरस्टार बनाया जाता है।