Vince McMahon: साल 2023 की अभी तक की सबसे बड़ी स्टोरी ये हैं कि WWE में विंंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने दोबारा वापसी कर ली। उनकी वापसी के बाद मैनेजमेंट में कुछ बदलाव हुए। कुछ दिग्गजों ने खुद ही कंपनी छोड़ दी। WWE के बेचे जाने की खबरें भी सामने आई। अब मौजूदा रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आ रही है। पिछले साल जुलाई में विंस मैकमैहन ने WWE से अचानक रिटायरेंट का ऐलान कर दिया था। इसके बाद हेड ऑफ क्रिएटिव ट्रिपल बन गए थे। इस साल की शुरूआत में उन्होंने वापसी की। बैकस्टेज स्टॉफ में उनके आने के बाद कुछ बदलाव हुए। उनकी बेटी स्टैफनी मैकमैहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। विंस इस समय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विंस ने WWE को बेचने के लिए दोबारा वापसी की है। Bloomberg.com की नई रिपोर्ट में अब बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार विंस इस कंपनी को करीब 9 बिलियन डॉलर में बेचने की सोच रहे हैं। इसके लिए वो अपना दिमाग भी लगा रहे हैं। कंपनी की मार्केट वेल्यू इस समय 6.6 बिलियन डॉलर है। विंस इससे 37 प्रतिशत ज्यादा में कंपनी बेचने की सोच रहे हैं। कहा ये भी कहा गया है कि WWE के पास कुछ ऑफर आ गए है।WrestlePurists@WrestlePuristsVince McMahon is asking for $9 billion to sell WWE.Also, the company has already received a couple acquisition offers.- Bloomberg43552WWE में विंस मैकमैहन की वापसी के बाद हुआ था बवालजनवरी में WWE के बेचे जाने की खबरें बहुत सामने आई थी। हालांकि ये खबरें सच नहीं हुई। इस खबर के बाद कुछ WWE सुपरस्टार्स भी टेंशन में आ गए थे। रिपोर्ट के अनुसार ट्रिपल एच ने एक मीटिंग भी रखी थी। जिसमें ट्रिपल एच ने सभी के फ्यूचर को सुरक्षित रखने की बात कही थी। WrestlePurists@WrestlePuristsIf WWE sold for $8 billion, this is roughly what key people in WWE would make from the sale -• Vince McMahon: $2.5bn• Stephanie McMahon: $170.8m• Linda McMahon: $50.3m• Kevin Dunn: $24.2m• Nick Khan: $13.8m• Frank Riddick: $10.9m• Paul Levesque: $8.3m- WON1772169खैर ट्रिपल एच इस समय हेड ऑफ क्रिएटिव के रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। सभी दिग्गज उनके काम से खुश नज़र आ रहे हैं। फैंस को भी उनका काम अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि आगे भी वो शानदार काम कर फैंस का दिल जीतेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।