पिछले हफ्ते WWE में ड्रीम मैच के हैरान कर देने वाले रिजल्ट्स ने सभी को चौंका कर रख दिया जब नाकामुरा ने सीना को हराया था। नाकामुरा ने लगभग सुपरस्टार सीना की गर्दन तोड़ ही दी थी । पहली बार सीना और नाकामुरा के मैच को तय किया गया। ये मैच चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए था। सीना अपना फिनिशिंग मूव नाकामुरा का मार रहे थे कि शिंस्के ने काउंटर अटैक करते हुए सीना को सुपलेक्स मार दिया जिसकी वजह से उन्हें गर्दन में चोट आई। Annnd John Cena just broke his neck pic.twitter.com/Pr6jsHFz9w — Roy Report (@royreport) August 2, 2017 हालांकि मैच के विजेता शिंस्के नाकामुरा ने जॉन सीना से तुरंत माफी मांगी जिसके जवाब में सुपरस्टार सीना ने "इट्स ओके" कहा। Worlds have collided. pic.twitter.com/NhAmtwbw4w — TDE Wrestling (@totaldivaseps) August 2, 2017 Sports Illustrated के जस्टिन बाररासो की रिपोर्ट के मुताबिक विंस मैकमैहन शिंस्के नाकामुरा पर उनकी गलती की वजह से गुस्सा हुआ थे, क्योंकि उनकी वजह से सीना का करियर खत्म हो सकता था। हालांकि 16 बार के WWE चैंपियन को कई गंभीर चोट नहीं आई। इस हफ्ते सीना ने अपने फैंस के सामने दस्तक दी जबकि समरस्लैम के लिए सीना और बैरन कॉर्बिन का मैच तय कर दिया गया। 20 अगस्त को समरस्लैम ब्रुकलिन, न्यू यॉर्क में होने वाली है। जस्टिन बाररासो ने ये भी बताया कि द बॉस को सीना की सुरक्षा की ज्यादा फिक्र थी। ऐसा नहीं है कि विंस का भरोसा इस जापानी सुपरस्टार से उठ गया है लेकिन एक छोटी गलती से कुछ बदलाव आ सकते हैं। जैसा की माइक जॉनसन की पहले रिपोर्ट में बताया गया था कि अंजाने में नाकामुरा ने बड़ा गलती हो गई है। ऐसा नहीं है कि इसके कारण जिंदर महल के खिलाफ चैंपियनशिप मैच के लिए उनको हटाया जाएगा या फिर कोई प्लान में बदलाव होगा। नाकामुरा का दबदबा वैसा अभी मेन रोस्टर में नहीं है जैसा की NXT में हुआ करता था। उम्मीद है कि समरस्लैम में मॉर्डन डे महाराजा के खिलाफ मैच के बाद उनका स्तर बड़ जाएगा। सीना के साथ हुई गलती को भूला कर कंपनी नाकामुरा के लिए अच्छे प्लान बनाए और शिंस्के भी खुद को रिंग में विंस को साबित करे।