रोमन रेंस को अभी तक के सफर में फैन्स का काफी अच्छा सपोर्ट मिला है। रोमन रेंस रिंग के अंदर काफी शानदार है। यही वजह है कि रोमन रेंस, विन्स मैकमेहन के मनपसंद रैसलर्स में से एक हैं। काफी लोगों का मानना है कि शील्ड को इतना प्रोटेक्ट इसलिए किया जाता था क्योंकि विन्स को रोमन रेंस को लेकर काफी रूचि थी और विन्स उन्हें कंपनी का खास चेहरा बनाना चाहते थे। हालांकि शुरूआत के 2 साल में रोमन रेंस को फैंस की हूटिंग का भी सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी विन्स ने रेंस के ऊपर भरोसा जताया था। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर का कहना है कि विन्स मैकमेहन, रेंस को लंबी रेस का रैसलर मानते है। मैल्टजर का ये भी मानना है विंस रोमन रेंस को इतना पसंद क्यों करते हैं, इसकी वजह उन्हें मालूम नहीं। WWE यूनिवर्स रोमन रेंस को विलन बनाने के बारे में बात कर रही है। यहां तक WWE हॉल ऑफ फेमर्स जिम रॉस और स्टोन कोल्ड ने भी खुलेआम कहा था कि कंपनी को रोमन रेंस को हील बना देना चाहिए। हालांकि अभी तक रेंस को रेटिंग के अनुसार नहीं दर्शाया गया है। वैसे WWE में लंबे समय तक चमकने का खिताब जॉन सीना को जाता है। लेकिन देखा जाए तो सीना की तुलना में रेंस काफी पीछे है। अफवाह ये भी थी कि जून में जब एक महीने के लिए रेंस को सस्पेंड कर दिया गया था, इसके बाद भी इस टाइम पर रोमन रेंस टॉप रेसलर्स में से एक है। ये इस बात से दिखता है कि वापसी के बाद आते ही एक के बाद एक कर रेंस ने बड़े स्टार्स को हराया था। इसके बाद समरस्लैम में रॉलिंस का सामना बैलर से होना था। हालांकि समरस्लैम से पहले बैलर को इंजरी हो गयी थी। इसके बाद WWE ने अपना प्लॉन चेंज करते हुए रॉलिंस को नए चेहरे के रूप में उतारा। फिर रेंस ने यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप का खिताब जीता। ये ही वजह थी कि रेंस को कंपनी ने आज तक प्रोटेक्ट किया, और WWE रेटिंग में सबसे ऊपर रखा।