WWE के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (CEO) विंस मैकमैहन ने ही इस कंपनी को दुनिया भर में फेमस किया है। भले ही आज रैसलिंग फैंस विंस मैकमैहन की आलोचना करते हुए नहीं थकते, लेकिन उन्हीं की वजह से हमें रैसलिंग और खासकर WWE का ऐसा रूप देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से रॉ और स्मैकडाउन की गिरती व्यूवरशिप की वजह से फैंस ने विंस मैकमैहन और WWE राइटरों की जमकर आलोचना की है।
WWE ने घोषणा की है कि TLC के बाद होने वाली रॉ में विंस मैकमैहन की वापसी होने जा रही है। Wrestlingnews.co ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बैरन कॉर्बिन और जनरल मैनेजर की स्थिति को साफ करने के लिए विंस मैकमैहन आकर कोई बड़ा एलान करने वाले हैं।
कंपनी के मालिक विंस मैकमैहन आखिरी बार टीवी पर स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में नजर आए थे। जहां उनके साथ रिंग में स्टैफनी मैकमैहन, शेन मैकमैहन के अलावा कार्मेला और आर ट्रुथ भी थे। विंस मैकमैहन ने रिंग में डांस भी किया था।
TLC में बैरन कॉर्बिन और स्ट्रोमैन के बीच मैच होगा। इस मैच में जीतने पर बैरन को रॉ का जनरल मैनेजर बना दिया जाएगा और हारने की स्थिति में उनसे अथॉरिटी की सारी पावर छीन ली जाएगी। वहीं स्ट्रोमैन मैच जीतने पर रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। अभी स्थिति साफ नहीं है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन चोट से ठीक होकर मैच लड़ पाएंगे या नहीं।
आपको बता दें कि बैरन कॉर्बिन इस समय रॉ में एक्टिंग जनरल मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। स्टोरीलाइन में बैरन कॉर्बिन अपनी अथॉरिटी पावर का इस्तेमाल करते हुए कई रैसलरों के निशाने पर आ गए हैं। वो खुद को बड़े मैचों का हिस्सा बना लेते हैं तो वहीं अपने विरोधी को मजा चखाने के लिए उन पर अटैक करवा देते हैं। बैरन कॉर्बिन की वजह से हीथ स्लेटर को WWE छोड़कर जाना पड़ा और हीथ स्लेटर जैसा रैसलर रैफरी बनने पर मजबूर किया है।
Get WWE News in Hindi Here