WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने 2016 के चौथे क्वार्टर में WWE की कमाई का ब्यौरा देने के लिए हाल ही में कॉन्फ्रैंस कॉल की। Wrestlinginc के मुताबिक, विंस मैकमैहन ने ब्रैंड स्पलिट के बारे में भी बात की। WWE ने पिछले साल जुलाई में ब्रैंड स्पलिट करवाया था। जिसके बाद रॉ और स्मैकडाउन दोनों शो को अलग कर दिया गया, इनके अलग-अलग रोस्टर हो गए। पहले स्मैकडाउन लाइव नहीं आता था, ब्रैंड स्पलिट के बाद स्मैकडाउन भी लाइव आने लगी। ब्रैंड स्पलिट की हाइलाइट्स आप नीचे देख सकते हैं।
ब्रैंड स्पलिट के बाद दोनों शोज़ में जो कुछ भी हुआ है, फैंस ने उसकी तारीफ की है। ऐसे में दोनों ब्रैंड के लाइव इवेंट्स औऱ पीपीवी करवाने की वजह से WWE के रेवन्यू में इजाफा हुआ है। इंटरव्यू के दौरान विंस मैकमैहन ने WWE UK टूर्नामेंट, क्रूजरवेट डिवीजन के भविष्य समेत काफी मुद्दों पर अपनी बात रखी। विंस ने कहा, "ब्रैंड स्पलिट काफी अच्छा काम कर रहा है। जैसा हमने सोचा था नतीजे उसी तरह से आ रहे हैं। हम अपने शोज़ के लिए नए व्यूवर्स लेकर आ रहे हैं"। विंस मैकमैहन ने रोमन रेंस का उदाहरण देते हुए कहा कि वो रॉ से स्मैकडाउन में भी जा सकते हैं। उन्होंने कहा, "एक ब्रैंड से दूसरी ब्रैंड में नया टैलेंट आ रहा है। अगर आपने रोमन रेंस को स्मैकडाउन में नहीं देखा, अगर वो स्मैकडाउन में जाते हैं तो ये काफी बड़ी बात होगी। इसकी वजह से नए टैलेंट्स को यूज़ करने का अच्छा मौका होता है। अगर एक ही रोस्टर के साथ 2 शो किए जाएं तो टैलेंट्स को आगे बढ़ने के कम चांस मिलते हैं। ब्रैंड स्पलिट की वजह से नए टैलेंट्स को फायदा होता है"। इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रैंड स्पलिट की वजह से WWE प्रोग्रामिंग को फायदा हुआ है। एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस जैसे स्टार्स कंपनी के बड़े स्टार्स बनकर सामने आए हैं।