कुछ दिनों पहले रोमन रेंस को ESPY में 'बेस्ट मोमेंट ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा उस फंक्शन में बैकी लिंच की रेसलमेनिया 35 में जीत, कोफी किंग्सटन का डब्लू डब्लू ई (WWE) टाइटल जीतना और रोंडा राउजी का रॉ विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा, जैसे अन्य नॉमिनीस भी थे लेकिन फैंस ने रोमन रेंस को ज्यादा वोट देकर जीत दिलाई। View this post on Instagram Coming back meant more than just returning to the ring. It meant I was healthy enough to show my gratitude for those who sent their prayers, who continually thought about me, and that I was ready to raise awareness. Thank you for all those who voted, it is an honor to represent @WWE with this #ESPYS Award. A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns) on Jul 10, 2019 at 5:50pm PDTहाल ही में विंस मैकमैहन ने ट्विटर पर द बिग डॉग को अवॉर्ड जीतने पर बधाई दी। रोमन को ल्यूकीमिया से वापसी के चलते 'बेस्ट मोमेंट ऑफ द ईयर' के लिए नॉमिनेट किया था। रोमन ने अक्टूबर के महीने में ल्यूकीमिया की बीमारी के बारे में घोषणा की थी और इसके चलते उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल को भी छोड़ दिया था। ये भी पढ़ें:- गोल्डबर्ग की लगातार 173 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले सुपरस्टार के बारे में 5 चीज़ें जो आप नहीं जानते होंगेकई महीनों तक WWE के एक्शन से दूर रहने के बाद रोमन ने फरवरी के महीने में वापसी की थी। उनकी रॉ के एपिसोड में वापसी के सैगमेंट को ही अवॉर्ड्स के लिए चुना गया था। विंस मैकमैहन ने ESPN द्वारा घोषणा करने के थोड़े समय बाद रोमन रेंस को अवॉर्ड के विजेता बनने पर बधाई दी। यह ESPY की ओर से पहला 'बेस्ट मोमेंट ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड है जो द बिग डॉग ने जीता। Congratulations to @WWERomanReigns on winning the @ESPYS’ first-ever Best #WWE Moment award in celebration of your triumphant return to Monday Night #Raw this year. https://t.co/Ja077oQ2mn— Vince McMahon (@VinceMcMahon) July 12, 2019फिलहाल रोमन रेंस 14 जुलाई को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर शेन मैकमैहन और मैकइंटायर का नो होल्ड्स बार्ड मैच में सामना करना है। देखना होगा कि विंस मैकमैहन के पसंदीदा रोमन रेंस अपने टैग टीम पार्टनर के साथ मिलकर मैच जीतने में सफल रहते हैं या नहीं। रोमन रेंस हमेशा से विंस मैकमैहन के चहेते माने जाते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं