"Something To With Bruce Prichard" में लैजेंडरी मैनेजर ब्रूस पीचर्ड ने बताया कि साल 1996 में स्टीव ऑस्टिन एक फिनोमिनल सुपरस्टार थे और उन्होंने काफी सुपरस्टारडम कमाया था। इतना ही नहीं सुपरस्टार होने के साथ-साथ विंस मैकमैहन "ऑस्टिन 3:16" की शर्ट को पसंद नहीं करते थे। साल 1996 में ऑस्टिन ने जैक रॉबर्ट्स को किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में हराया था। जिसके बाद उन्होंने आइकोनिक ऑस्टिन 3:16 का प्रोमो दिखाया था जिसने काफी नाम कमाया। इसके बाद से ही ऑस्टिन ने एटीट्यूड एरो में अपना नाम बनाया जिसके चलते उनका फिउड कई बार द रॉक, द अंडरटेकर और ट्रिपल एच जैसे सुपरस्टार्स के साथ देखने को मिला। साल 2003 में वो रिंग से बाहर चल गए उस वक्त ऑस्टिन को रैसलमेनिया 19 में द रॉक के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से उन्होंने नॉन रैसलर के तौर पर WWE में शिरकत की। वहीं "Something To With Bruce Prichard" में ब्रूस पीचर्ड ने कहा कि अब ऐसा कोई प्लान नहीं है कि ऑस्टिन 3:16 की शर्ट फिर से वापस आए। उनके मुताबिक इन शर्ट की जगह कंपनी कुछ और तरीको से शर्ट को बना सकती है। हालांकि 3:16 को फैंस ने ज्यादा पसंद किया था। ब्रू से मुताबिक- "हमने उसके बाद अगली रात देखा था कि हर कोई ऑस्टिन 3:16 को पसंद कर रहा था, सभी लोग शर्ट के लिए पागल हो गए थे। " इन सबके बावजूद भी विंस मैकमैहन को ऑस्टिन 3:16 की शर्ट के ऑरिजन को पंसद नहीं करते थे, और शर्ट के पीछे का लॉजिक भी समझ नहीं पाते थे। हालांकि इसके पीछे क्या वजह है ये आज तक किसको नहीं पता लगा। विंस हमेशा कहते थे कि ये शर्ट बिकने लायक नहीं है और ये फेस नहीं बन सकती। खैर, ऑस्टिन का रिंग करियर खत्म हो गया है, लेकिन आज भी इस 52 साल के सुपरस्टार के लिए फैंस उम्मीद करते हैं कि वो रिंग में फिर से कदम रखे और रैसलिंग करे, लेकिन इंजरी के कारण ऑस्टिन रिंग से दूर है और शायद ही कभी रिंग में लड़ पाएंगे। हालांकि फैंस के लिए ऑस्टिन WWE में दस्तक देते रहते हैं।