पिछली Raw में लौटे WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन

द डर्टी शीट्स पॉडकास्ट के 'DS ब्रेकिंग न्यूज़' शो की रिपोर्ट के मुताबिक विंस मैकमैहन तीन हफ्ते में पहली बार मंडे नाईट रॉ के बैकस्टेज में नज़र आए।

विंस मैकमैहन एक मेहनती इंसान हैं, जो हमेशा अपने काम में डूबे रहते हैं। उन्होंने WWE को अपने जीवन के तीन दशक से भी ऊपर दिए हैं। बहुत से रैसलर्स ने विंस की डेडिकेशन के बारे में कहा है कि विंस रात के 2 बजे भी कोई आईडिया आने पर चर्चा करने के लिए बुला लेते हैं या कभी-कभी आधी रात को होटल में अपने जिम गियर में ही चर्चा करने आ जाते हैं। यूनाइटेड किंगडम टूर के दौरान विंस वेस्ट कोस्ट के सारे शो में नज़र नहीं आए थे, लेकिन इस हफ्ते जर्सी में हुए रॉ में एक बार फिर वे बैकस्टेज नज़र आए। हमारे सूत्रों के अनुसार विन्स के न होने से राइटर्स निराश नहीं थे, क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में ट्रिपल-एच ने उनकी जगह ली और माहौल को काफी ठंडा रखा। लेकिन मैकमैहन के नहीं होने के बावजूद टीवी में ज्यादा कोई बदलाव नहीं दिखा और क्रिएटिव टीम को उनकी कमी खलती हुई साफ़ नज़र आई, जिसका असर रॉ की रेटिंग पर पड़ा और पिछले दो शो की रेटिंग इस साल की सबसे खराब रेटिंग रहीं। अपने फ्लैगशिप शो की रेटिंग्स गिरने के कारण विंस मैकमैहन अब शायद हर शो में नज़र आ सकते हैं। हालांकि विंस के इस लम्बे ब्रेक से एक बात साफ़ हो गई की बढ़ती उम्र के साथ उनमे पहले जैसी क्षमता नहीं रह गई हैं। विंस मैकमैहन शायद अब सिर्फ छोटे-छोटे ट्रिप ही कर पाएंगे और उनकी गैरमौजूदगी में ट्रिपल-एच और स्टेफ़नी मैकमैहन की जोड़ी कंपनी का सारा कारोबार संभालेगी। लेकिन, विंस की गैरमौजूदगी में टीवी रेटिंग्स का गिरना बेहद चिंता का विषय है और विंस को अपने प्लान पर फिर से सोच-विचार करना पड़ सकता है। विंस मैकमैहन के ना होने के बावजूद रॉ के शो में उनके थंब-प्रिंट्स नज़र आए। ऐसा हो सकता है कि वे फ़ोन कॉल या कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने निर्देश दे रहे हो। अगर ऐसा नहीं है और ट्रिपल-एच और स्टेफनी ही पूरा रॉ चला रहे थे, तो शो का भविष्य उतनी दिलचस्पी पैदा नहीं करता है। ट्रिपल-एच ने भले ही NXT को सफल बनाया हो, लेकिन एक हफ्ते में 5 घंटे टीवी का एंटरटेनमेंट देना उनके लिए काफी मुश्किल नज़र आ रहा है।