Create

WWE के बड़े पद से पॉल हेमन को हटाने पर विंस मैकमैहन ने तोड़ी चुप्पी

Ankit
विंस मैकमैहन और पॉल हेमन
विंस मैकमैहन और पॉल हेमन

पॉल हेमन और विंस मैकमैहन के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। WWE में साल 2020 में काफी कुछ देखने को मिला है, पहले लगभग 32 स्टाफ और सुपरस्टार्स को बाहर निकाला जबकि पॉल हेमन को रॉ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद से मुक्त कर दिया था। अब WWE के बॉस विंस मैकमैहन ने पॉल हेमन पर लिए इस फैसल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Lightshed Partners के ब्रेंडन रॉस ने WWE बॉस से बातचीच के दौरान एक सवाल पूछा। विंस से उन्होंने पूर्व ECW के बॉस और रॉ एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पॉल हेमन और उनके काम के बारे में सवाल किया। WWE के बॉस विंस मैकमैहन ने ये नहीं बताया कि पॉल हेमन को क्यों हटाया गया लेकिन ये साफ किया कि वो अच्छा काम कर रहे थे।

बात पॉल हेमन की करे तो उन्होंने अपनी तरफ से काफी अच्छा काम किया था

इसके अलावा विंस से AEW के बारे में पूछा गया और NXT की रेटिंग्स के साथ साथ कोरोना वायरस की फैली महामारी में रॉ और स्मैकडाउन को लेकर भी चर्चा हुई।

WWE रॉ स्मैकडाउन में यंग टैलेंट्स को देखना चाहते हैं विंस मैकमैहन

विंस मैकमैहन का मानना है कि NXT और AEW अभी नए हैं,दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने में अभी वक्त लगेगा। विंस ने बताया कि उनका प्लान है कि वो रॉ और स्मैकडाउन में ज्यादा से ज्यादा नया टैलेंट शामिल करे।

मेरे ख्याल से वो दोनों ब्रांड अभी नए हैं, उनको काफी कुछ करना होगा। बात रॉ और स्मैकडाउन की हैं मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा यंग टैलेंट हो।

इसी बीच WWE के बॉस विंस मैकमैहन ने दिग्गज ट्रिपल एच के काम की तारीफ की और कहा कि द गेम अपना काम बहुत अच्छे से करते हैं और उन्हें उसकी पूरी समझ है। वहीं पॉल हेमन के लिए विंस ने अहम बात बोली और कहा कि वो हमेशा से नया टैलेंज खोज कर लाते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment