TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन का स्टैम्फॉर्ड स्थित कंपनी हेडक्वार्टर से करीब 1 मील दूर एक्सीडेंट हो गया। हालांकि इस घटना में विंस मैकमैहन को कोई भी चोट नहीं आई, लेकिन उनकी बैंटली कार को काफी नुकसान हुआ है। काफी सारे एंजेसियों के हवाले से पता चला है कि विंस मैकमहैन अपनी काले रंग की बैंटली कार चला रहे थे, जब उनका एक्सीडेंट हुआ। एक्सीडेंट में कोई दूसरी कार भी शामिल थी। हालांकि घटना को लेकर आगे की और जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि आने वाले समय में इस एक्सीडेंट को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी। TMZ के करीबी सूत्रों ने बताया कि गाड़ी के एक्सीडेंट के बाद विंस मैकमैहन गाड़ी से बाहर निकलकर रोड पर चलते हुए दिखाई दिए। एक्सीडेंट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन गाडी़ का बम्पर को नुकसान हुआ है। 71 साल के विंस मैकमैहन ने अपनी पत्नी लिंडा मैकमैहन के साथ मिलकर पिता के एक छोटे से रैसलिंग प्रोमोशन को दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी बना दिया। पूरी दुनिया में WWE से बड़ी कोई भी प्रो रैसलिंग कंपनी नहीं है। विंस मैकमैहन ने कंपनी में कमेंटेटर, रैसलर, अधिकारी समेत ढेरों भूमिकाएं अदा की है। फैंस का मनोरंजन करने और कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए विंस ने रिंग के अंदर और बाहर अजीबोगरीब काम किए। एक बार रैसलमेनिया के दौरान विंस मैकमैहन को डॉनल्ड ट्रंप और बॉबी लैश्ली ने मिलकर गंजा कर दिया था। फिलहाल विंस मैकमहैन WWE रिंग में नजर नहीं आते। उन्होंने WWE को चलाने का काम विंस मैकमैहन, स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच को सौंपा हुआ है। हाल ही में विंस मैकमैहन की पत्नी लिंडा मैकमैहन को डॉनल्ड ट्रंप सरकार द्वारा काम करने के लिए चुना गया है। 2016 में उनकी कुल संपत्ति 1.2 बिलियन यूएस डॉलर थी। भले ही विंस मैकमैहन के बारे में लोग कैसी भी बात करें, लेकिन उन्होंने प्रो रैसलिंग को अलग ही स्तर पर पहुंचाया है।