ग्लेन गिल्बर्टी (WCW में डिस्को इन्फर्नो के नाम से मशहूर) ने हाल ही में विन्स रूसो के पॉडकास्ट "द ब्रांड" में काफी विषयों पर बातचीत की, जिनमें से एक शेमस के द्वारा जैफ़ हार्डी को किक मारना था, जिसकी वजह से हार्डी का दांत टूट गया था। डिस्को इन्फर्नो ने पॉडकास्ट में बताया कि उनके सूत्रों के अनुसार विंस मैकमैहन और WWE के अधिकारी शेमस की इस हरकत से काफी गुस्से में थे। आपको बता दें कि 1995 से 2001 के बीच में डिस्को इन्फर्नो WCW के रेसलर थे। हालांकि वे WCW इन्वेशन एंगल के दौरान कभी भी WWE टेलीविज़न में नज़र नहीं आए। उन्होंने अपने प्रो-रैसलिंग करियर में दो बार WCW वर्ल्ड टेलेविज़न टाइटल जीतने में भी सफलता पाई थी| रैसलिंग ऑब्ज़र्वर में हाल ही में शेमस की किक को लेकर काफी चर्चा की गई थी। जिसमे ब्रायन अल्वारेज़ ने कहा था कि विंस मैकमैहन, शेमस को इस मामले को लेकर बर्खास्त कर सकते हैं, लेकिन डेव मैल्ट्ज़र ने इस बात से सहमति नहीं रखी थी और कहा था कि ऐसी बातें प्रोफेशनल रैसलिंग में होती रहती हैं। वहीँ गिल्बर्टी ने इस मामले मौजूदा जनरेशन के रैसलर्स को लताड़ लागते हुए कहा, "किसी के मुँह में किक मारने में कोई स्किल नहीं होती है।" पिछले हफ्ते शेमस और सिज़ेरो को मिली जीत के बाद अब उनकी भिड़ंत एक्सट्रीम रूल्स में हार्डी ब्रदर्स से जून 4 को होगी और मंडे नाइट रॉ में एक बार फिर शेमस और जैफ़ हार्डी आमने-सामने हो सकते हैं। हमें नहीं लगता कि विंस मैकमैहन इस छोटी सी बात को लेकर शेमस को बर्खास्त करेंगे। खासतौर पर ऐसे मौके पर, जब पिछले कुछ समय से उन्होंने सिज़ेरो के साथ मिलकर एक बढ़िया टैग-टीम बनाकर फैंस को काफी एंटरटेन किया है। आने वाले समय में हार्डी ब्रदर्स और शेमस-सिज़ेरो के बीच और भी बढ़िया मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।