WWE में Vince McMahon के नए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चौंकाने वाली खबर, दिलचस्प शर्तों का हुआ खुलासा 

Pankaj
WWE दिग्गज विंस मैकमैहन को लेकर खबर
WWE दिग्गज विंस मैकमैहन को लेकर खबर

Vince McMahon WWE Contract: विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के नए WWE कॉन्ट्रैक्ट में नए नियमों का सेट शामिल है। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। पिछले साल जुलाई में विंस ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इस साल जनवरी में उन्होंने दोबारा वापसी की।

Ad

हाल ही में WWE को एंडेवर कंपनी ने खरीद लिया था। UFC और WWE अब एक साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। ये सब विंस मैकमैहन ने किया। द हॉलीवुड रिपोर्टर ने विंस के नए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी का खुलासा किया है। ये कॉन्ट्रैक्ट विंस ने WWE और UFC के एक साथ आने से पहले साइन किया था। उनके इस कॉन्ट्रैक्ट में "Conflict of Interest and Code of Conduct" भी शामिल है।

रिपोर्ट के अनुसार विंस मैकमैहन का WWE के साथ काम आचार संहिता और कंपनी की समान अवसर और गैर-उत्पीड़न नीति का पालन करने पर निर्भर करेगा। उनके कॉन्ट्रैक्ट में इस बार कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। अगर विंस ने इन नीतियों का उल्लंघन किया तो उन्हें दंड का भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि ये बात क्लियर रूप से नहीं लिखी गई है।

Ad

WWE में विंस मैकमैहन की वापसी से कुछ लोग खुश नहीं

विंस मैकमैहन की दोबारा वापसी बहुत लोगों को सही नहीं लगी। उनके आने के बाद बहुत बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि इस साल जनवरी से ही खबरें सामने आ गई थी कि विंस ने कंपनी को बेचने के लिए ही वापसी की है। बीच-बीच में कंपनी के बेचे जाने की अफवाहें भी सामने आई थी। अब कुछ हफ्ते पहले ही खबर की पुष्टि हुई कि WWE को एंडेवर ने खरीद लिया है।

विंस अब शोज की बुकिंग में भी नज़र आ रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ्ते Raw की बुकिंग मैकमैहन ने ही की थी। शो भी कुछ खास नहीं रहा था। फैंस भी बहुत गुस्से में थे। शो से कुछ मिनट पहले ही कई बदलाव किए गए थे। खैर अब देखना होगा कि आगे जाकर और क्या बदलाव कंपनी में देखने को मिलेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications