साशा बैंक्स पिछले कुछ समय से टीवी पर नजर नहीं आई हैं। कुछ अफवाहों की मानें तो ये साशा को पुश करने से पहले WWE का रणनीतिक कदम हो सकता है। जबकि कुछ अफवाहों के मुताबिक लाइव इवेंट के दौरान उन्हें सिर में मामूली चोट आई थी, जिसकी वजह से वो कुछ समय से टीवी पर नजर नहीं आई है। हाल ही में कुछ रैसलरों को कंकशन(सिर में चोट) की शिकायत हुई है, जिससे ये बात सामने आई है कि क्या कंपनी अपने एम्लॉय्ज की सेफ्टी के लिए पूरे कदम उठा रही है या नहीं। इस बात की वजह से WWE साशा की वापसी में जल्दबाज़ी नहीं कर रही। रैसलिंग ऑबजर्वर न्यूजलैटर के मुताबिक विंस मैकमैहन ने साशा बैंक्स के रैसलिंग स्टाइल की तुलना डैनियल ब्रायन से की है। उन्होंने चिंता जताई है कि साशा की रैसलिंग तकनीक उनको काफी चोट दे सकती है क्योंकि उनके लड़ने का स्टाइल काफी आक्रामक है। फैंस साशा बैंक्स के रैसलिंग स्टाइल को काफी पसंद करते हैं। अगर डैनियल ब्रायन की समय से पहले रिटायरमेंट की बात को उदाहरण माने तो साशा अपने रैसलिंग स्टाइल को कम जोखिम वाला बना सकती है। चोट की वजह से अगर साशा बाहर होती हैं तो फैंस को दुख होगा।