Triple H के पसंदीदा Superstars से बनी WWE की एक टॉप टीम को तोड़ सकते हैं Vince Mcmahon, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

vince mcmahon may end damage control
विंस मैकमैहन एक टॉप टीम का अंत कर सकते हैं

Vince Mcmahon: WWE इन दिनों इस बात को लेकर चर्चाओं में घिरी हुई है कि क्रिएटिव कंट्रोल अब दोबारा विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के हाथों में आ गया है। इस वजह से कंपनी में बैकस्टेज माहौल काफी बिगड़ा हुआ नज़र आ रहा है और रेसलमेनिया (WrestleMania 39) से अगले रॉ (Raw) एपिसोड की बुकिंग के लिए विंस की खूब आलोचना की गई। अब खबर आ रही है कि विंस बहुत जल्द एक टॉप टीम का अंत कर सकते हैं।

Ad

Wrestling Observer Newsletter के लेटेस्ट एडिशन पर डेव मैल्टज़र ने बताया कि Raw में हुए टैग टीम मैच में Vince Mcmahon ने बेली को दखल देने से वंचित रखा था। इसी वजह से उनकी साथियों को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ आसान हार का शिकार बनना पड़ा।

मैल्टज़र ने कहा:

"बेली से कहा गया था कि वो इयो स्काई और डकोटा काई की मदद के लिए बाहर ना जाएं। अभी ऐसा कुछ ऑफिशियल नहीं है, लेकिन डैमेज कंट्रोल को खत्म करने पर विचार किया गया है और बेली के एक ट्वीट ने ऐसा होने के संकेत भी दिए हैं। उस टैग टीम मैच में स्काई और डकोटा को जैसे नौसिखियों के रूप में प्रदर्शित किया गया।"
Ad

Vince McMahon को Iyo Sky और Dakota Kai को WWE मेन रोस्टर पर लाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी

डेव मैल्टज़र ने ये भी कहा कि Vince Mcmahon को पहले भी इयो स्काई और डकोटा काई को मेन रोस्टर पर लाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। इसलिए क्रिएटिव कंट्रोल विंस के हाथों में आने के बाद द डैमेज कंट्रोल का भविष्य खतरे में पड़ता दिखाई देने लगा है।

अप्रैल 2022 के समय विंस ही बड़े फैसले ले रहे थे और उस समय डकोटा काई को रिलीज़ कर दिया गया था। दूसरी ओर इयो स्काई कंपनी छोड़कर जापानी प्रमोशन, Stardom में जाने का प्लान बना रही थीं। मगर ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद दोनों सुपरस्टार्स की मेन रोस्टर पर वापसी करवाई गई।

Ad

इस बात में कोई संदेह नहीं कि पिछले करीब 8 महीनों के दौरान स्काई और डकोटा ने अच्छा काम करते हुए द डैमेज कंट्रोल को एक टॉप फैक्शन बनाने में अहम योगदान दिया है। मगर अब क्रिएटिव टीम की कमान दोबारा विंस ने अपने हाथों में ले ली है, इसलिए इयो स्काई और डकोटा काई को मिलने वाले पुश को ड्रॉप किया जा सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications