पुरानी मशीन भी एक समय के बाद सही से काम नहीं करती. विंस मैकमैहन ने एक बेहतरीन स्टेज तैयार किया है और स्क्रिप्टिड कोम्बैट को एक नई पहचान दिलाई है। हालांकि अगर Sports Illustrated की हाल में आई रिपोर्ट को सच माने , तो पहले के मुकाबले विन्स मैकमैहन अब बहुत ही कम बैकस्टेज नजर आते हैं। विन्स कैनेडी मैकमैहन प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास के सबसे बेहतरीन प्रोमोटर में से एक रहे हैं, जिन्होंने एक रीजनल बिजनेस को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किया। एक प्रोमोटर और सफल बिजेनसमैन के अलावा वो एक बेहतरीन स्टेज परफॉर्मेर, रैसलर और प्ले बाई प्ले अनाउंसर भी हैं। वो एक ऐसे व्यक्तित्व हैं, जोकि बैकस्टेज से ही सारे सैगमेंट्स को सँभालते हैं, फिर चाहे वो अनाउंसर्स द्वारा गलती करने पर उन्हें चिल्लाते हुए आदेश देना हों, या सुपरस्टार्स को मैच के बाद बैकस्टेज आने पर ही सही सुझाव देना हो। रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा समय में विन्स मैकमैहन ने टीवी टेपिंग्स पर काफी कम ही नजर आते हैं और पहले के मुकाबले उसमें बहुत गिरावट दर्ज की गई है। हाल में टॉकिंग स्मैक को बंद कर दिया गया था और Sports Illustrated ने इस बात को रिपोर्ट किया था कि विन्स मैकमैहन वीकली बेसिस पर कम नजर आ रहे हैं और इसके पीछे का कारण उनकी 71 की उम्र भी है, जिस कारण वो उतनी ताकत नहीं झौक पा रहे, जितनी कि वो झौका करते थे। इसी कारण की वजह से अब उन्हें अपने सहायक के ऊपर ज्यादा निर्भर होना पड़ रहां है। कई लोगों ने ऑनलाइन इस बात का आरोप भी लगाया है कि मैकमैहन के ना होने की वजह से टॉकिंग स्मैक बिना स्क्रिप्ट के लिए इतनी आगे बढ़ गया, क्योंकि विन्स कभी भी इसकी इजाजत नहीं देते। अभी के लिए विन्स मैकमैहन का किरदार कम हो गया हहो, लेकिन अभी भी वो काफी एक्टिव हैं। वो इतनी आसानी से इस बिजेनस से दूर नहीं होंगे और अपने इनपुट लगातार देते रहेंगे।