WWE यूनिवर्स इस बात को पूरी तरह से जानती है कि पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रायबैक और WWE के बीच काफी टेंशन है। पेबैक पीपीवी के बाद WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने रायबैक को घर भेज दिया था। रायबैक ने WWE से अपने कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव करने को कहा था। उनके मुताबिक किसी फाइट के दौरान मैच जीतने वाले रैसलर को हारने वाले रैसलर के मुकाबले ज्यादा पैसा दिया जाता है। रायबैक का मानना है कि मैच में दोनों रैसलरों की समान महत्वता है। ऐसे में कोई भी भेदभाव किए बिना दोनों रैसलरों को समान रूप से वेतन दिया जाना चािहए। WWE ने रायबैक की मांग को खारिज कर दिया था, जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया। ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि विंस मैकमैहन रायबैक को कॉन्टैक्ट करने के मूड में नहीं है। वो रायबैक का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने देंगे। ऑल रैसलिंग न्यूज डॉट कॉम की मानें तो WWE ने रायबैक को अभी तक कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं किया है और आगे भी नहीं करेगी। अगर रायबैक अपनी बात को छोड़ देते हैं तो ही कुछ बात बन सकती है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो WWE उनसे कोई कॉन्टैक्ट नहीं करेगी। सूत्रों की मानें तो WWE फैंस को ज्यादा अचंभा नहीं होगा अगर WWE रायबैक को रिलीज कर देगी।