Vince McMahon: WWE में थोड़े समय पहले ही विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की फिर वापसी हुई है। वो कंपनी के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन बन गए हैं। दरअसल, स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) ने कंपनी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही एडम हॉपकिंस (Adam Hopkins) और स्टैफनी फिओंडेला (Stephanie Fiondella) को भी WWE से रिलीज कर दिया गया था।आपको बता दें कि हॉपकिंस और फिओडेला असल में कम्युनिकेशन्स के वाइस प्रेसिडेंट थे। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों को मिस्टर मैकमैहन के कारण रिलीज किया गया है। एडम हॉपकिंस 25 सालों तक WWE का हिस्सा थे और उन्हें बैकस्टेज लोगों के द्वारा बहुत पसंद किया जाता था। इसी कारण उनका रिलीज होना शॉकिंग रहा था।WWE दिग्गज विंस मैकमैहन के कारण दो लोगों को किया गया रिलीजWrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र ने हाल ही में बताया कि हॉपकिंस ट्रिपल एच के बहुत करीबी थे और दोनों ने साथ मिलकर NXT के लिए काम किया है। वो NXT Takeovers शोज़ को हाइप करने की प्लानिंग बनाया करते थे। डेव मैल्टज़र ने यह भी कहा कि बैकस्टेज लोगों को लगता है कि विंस मैकमैहन के कारण उन्हें निकाला गया है।निक खान WWE के CEO हैं। इसी वजह से उनकी यह जिम्मेदारी बनती है और यह निर्णय उनके रहते हैं। हालांकि, विंस की वापसी के बाद उन्हें रिलीज किया गया। इसी कारण लगता है कि मैकमैहन के कहने पर खान को मजबूरन यह निर्णय लेना पड़ा है। डेव मैल्टज़र ने कहा''अगर नौकरी पर रखने और निकालने की बात आए, तो यह काम निक खान का होना चाहिए। हालांकि, दोनों रिलीज उसी हफ्ते आए, जब विंस मैकमैहन पावर में आए और इसी ने लोगों को अलग तरह से बर्ताव करने पर मजबूर किया।"Dave Meltzer@davemeltzerWONSorry to see Adam Hopkins, the VP of communications of WWE, no longer with the company. Aside from one period when he was let go and brought back, he's been there 25 years, and was always a pleasure to deal with.23816विंस मैकमैहन ने पावर में आने के बाद अपने दो पुराने साथियों को भी फिर कंपनी में बड़े पद पर नियुक्त किया। देखा जाए तो विंस अपनी ताकत का गलत उपयोग करके निर्णयों को बदल रहे हैं। ऐसा चलता रहा, तो आने वाले समय में विंस मैकमैहन, ट्रिपल एच के पद पर भी कब्जा जमा सकते हैं।Public Enemies Podcast@TheEnemiesPE3Vince McMahon has officially returned to the WWE board of directors. Dear God help us all…7975813Vince McMahon has officially returned to the WWE board of directors. Dear God help us all… https://t.co/GmosPyZ7VcWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।