Vince McMahon: WWE के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) कुछ ऐसे फैसले ले रहे हैं जिसकी सभी को पहले से ही उम्मीद थी। हालांकि, उनके इतनी जल्दी ये फैसले लेने की उम्मीद किसी को नहीं थी। विंस मैकमैहन की WWE में वापसी का मुख्य लक्ष्य इस रेसलिंग कंपनी के ब्रिकी की संभावनाओं को तलाशना था और उन्हें प्रोग्रामिंग में किसी तरह का बदलाव नहीं करना था। हालांकि, विंस मैकमैहन ने वापसी के बाद किसी तरह का बदलाव नहीं करने का अपना वादा तोड़ दिया है।Wrestling News@WrestlingNewsCoVince McMahon is back at the office and suggesting changes wrestlingnews.co/wwe-news/vince… #WWE69476Vince McMahon is back at the office and suggesting changes wrestlingnews.co/wwe-news/vince… #WWE https://t.co/ESQs0o4NBDविंस मैकमैहन ने रिटायरमेंट के कुछ महीनों बाद ही WWE में वापसी कर ली और उन्होंने अपने शेयरहोल्डर पोजिशन का इस्तेमाल खुद को पावर में वापस लाने के लिए किया। विंस की वापसी की वजह से स्टैफनी मैकमैहन को को-सीईओ का पद छोड़ना पड़ा। Wrestling Observer Newsletter की माने तो विंस मैकमैहन ने WWE में बदलाव करना शुरू कर दिया है। WION के अनुसार, उन्होंने बदलाव करने के लिए ऑफिस में वापसी भी कर ली है। यही नहीं, उन्होंने ब्रैड ब्लम (चीफ ऑफ स्टाफ) जैसे कुछ पुराने कर्मचारियों को एक बार फिर नौकरी दे दी है।WWE में विंस मैकमैहन की वापसी ने टैलेंट्स और कर्मचारियों को गलत संदेश दियाStephanie McMahon@StephMcMahonThen. Now. Forever. Together.653667657Then. Now. Forever. Together. https://t.co/8dqr5reIivरिपोर्ट्स के अनुसार WWE स्टाफ्स की मीटिंग हुई थी जहां बताया गया था कि चीज़ें पहले जैसी रहेंगी। इसके पीछे का मुख्य मकसद यह संदेश देना था कि विंस मैकमैहन की वापसी से किसी चीज़ खासकर ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड के रूप में पोजिशन पर कोई असर नहीं होगा। हालांकि, इसके कुछ दिनों बाद स्टैफनी मैकमैहन ने को-सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया। ट्रिपल एच ने भी मीटिंग करते हुए मैसेज दिया था कि WWE में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा।हालांकि, अधिकतर लोगों का यही मानना है कि WWE में पिछले 5-6 महीनों में जो कुछ भी अच्छा हुआ है, वो चीज़ें विंस मैकमैहन की वजह से पहले जैसी हो जाएंगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि विंस मैकमैहन ने पहले ही कंपनी में कई बदलाव करने के सुझाव देना शुरू कर दिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।