Vince McMahon: WWE में जल्द ही विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की वापसी देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि पिछले साल समरस्लैम (SummerSlam) 2022 से थोड़े समय पहले उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया था। अब Wall Street Journal की रिपोर्ट के अनुसार वो फिर से कंपनी में कदम रखने वाले हैं।WWE में Vince McMahon अपनी पावर का उपयोग करके करेंगे वापसीLauren Thomas@laurenthomasSCOOP: Vince McMahon plans to return to WWE following his retirement in 2022 amid a sexual-harassment scandal in order to pursue a sale of the business, sources say. $WWEwsj.com/articles/vince…545345रिपोर्ट के अनुसार 77 साल के मैकमैहन असल में कंपनी को बेचने के लिए वापसी करने की सोच रहे हैं। विंस मैकमैहन के पास WWE का मालिकाना हक सबसे ज्यादा है और इसी वजह से उनकी वोटिंग पावर बहुत ज्यादा है। असल में WWE के Class-B स्टॉक उनके पास सबसे ज्यादा हैं और इसी चीज़ का वो अब फायदा उठा रहे हैं।इससे वो खुद को और अन्य पूर्व एक्जीक्यूटिव मिशेल विल्सन और जॉर्ज बैरिऑस को WWE के बोर्ड पर चुनने में सफल होंगे। दरअसल, विंस मैकमैहन खुद को एक्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर वापस लाना चाहते हैं। इसमें पूर्व एक्जीक्यूटिव उनकी मदद करेंगे।Lauren Thomas@laurenthomasMcMahon, who has majority voting power through his ownership of WWE’s Class-B stock, has told the company that he's electing himself and 2 former co-presidents and directors, Michelle Wilson and George Barrios, to WWE's board. He will also seek to become executive chairman. $WWE179120विंस मैकमैहन ने पिछले साल चेयरमैन और CEO के पद को छोड़ दिए था। उन्होंने निक खान और स्टैफनी मैकमैहन को यह अहम पद दे दिया था। साथ ही WWE के नए क्रिएटिव हेड के रूप में ट्रिपल एच को चुना गया था। फैंस इस निर्णय से बहुत खुश थे। द गेम ने अपने अनुसार कंपनी को चलाने की कोशिश की और वो ढेरों बदलाव लेकर आए।साथ ही कई सारे पूर्व सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली। रेसलर्स दूसरी कंपनी में जाकर लड़ने लगे। इसके अलावा मैच की क्वालिटी में सुधार हुआ। शोज़ का फॉर्मेट भी बदलाव और बैकस्टेज टीम को भी ट्रिपल एच ने अपने अनुसार बनाया। फैंस उनकी बुकिंग से बहुत ज्यादा खुश थे।अब अगर विंस मैकमैहन वापसी कर लेते हैं, तो WWE की बुकिंग में जरूर थोड़ा चेंज आ सकता है। इससे ट्रिपल एच समेत सुपरस्टार्स को झटका लगेगा। वो चेयरमैन के तौर पर आ रहे हैं और वो जरूर कंपनी में कुछ अहम और बड़े निर्णय लेते हुए दिखाई देंगे। अब देखना होगा कि मिस्टर मैकमैहन का रिटर्न देखने को मिलता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।