इस बार होने वाले रॉ में फैंस को कुछ नए चेहरे और अच्छे मैच देखने मिल सकते हैं। वापसी करने वाले स्टार्स में एक नाम विंस मैकमैहन का भी है। WWE के CEO विंस मैकमैहन काफी समय के बाद रॉ में वापसी करने जा रहे हैं। विंस मैकमैहन के आने की कई सारी वजहें सामने आ रही हैं। केजसाइड सीट्स डॉट कॉम के मुताबिक विंस मैकमैहन रॉ और स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर की घोषणा कर सकते हैं। ये हफ्ता और अगला हफ्ता WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान ब्रैंड स्पलिट और ड्राफ्ट होगा। शेन मैकमैहन और स्टैफनी की राइवलरी जारी रहने की उम्मीद रहेगी, दोनों ही रॉ और स्मैकडाउन को कंट्रोल करने की कोशिश में होंगे। इन पोस्ट के लिए टैडी लॉन्ग, विकी गुरेरो, जॉन लॉरीनाइटिस के नाम सामने आए हैं। लेकिन किसी ने भी इनको ज्यादा सीरियस नहीं लिया है। WWE में कुछ भी हो सकता है। कल होने वाली रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के लिए बैटल रॉयल कराया जाएगा। रूसेव जैक रायडर के खिलाफ टाइटल डिफेंड करेंगे। जॉन सीना अपने नए साथ एंजो, कैस के साथ आ सकते हैं।