विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि WWE और उनके लिए रेसलमेनिया (WrestleMania 1) सबसे खास और यादगार लम्हों में से एक रहा। WrestleMania 1, साल 1985 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ, जिसे एक टैग टीम मैच ने हेडलाइन किया था, जिसमें हल्क होगन (Hulk Hogan) और रॉडी पाइपर (Roddy Piper) जैसे नामी सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया।
विंस हाल ही में The Pat McAfee Show पर गेस्ट बनकर आए, जहां उन्होंने बताया कि 1985 का वो इवेंट उनके लिए बहुत खास रहा, जिसमें उन्होंने अपना सारा पैसा इन्वेस्ट कर दिया था। उन्होंने कहा,
"अन्य लोगों की तरह मैं भी कहता हूं कि शायद इस साल का इवेंट सबसे यादगार बने। मगर मैं सच कहूं तो WrestleMania 1 मेरे लिए सबसे खास इवेंट रहा क्योंकि उसमें मैंने अपना सारा पैसा इन्वेस्ट कर दिया था, उस समय मेरे पास ज्यादा पैसा नहीं था। मैं उस समय रेसलर्स के साथ फाइट भी कर रहा था और मेरा स्वभाव हमेशा काम के प्रति गंभीर रहा है और इस गंभीरता का रचनात्मकता के साथ मिश्रण करते हुए आगे बढ़ा। साथ ही मैं एक बार जो सोच लेता था, उसे करने में थोड़ी भी हिचक नहीं दिखाता था।"
WWE को प्रतिस्पर्धी मिलना विंस मैकमैहन को पसंद है
मैकेफी को दिए इंटरव्यू में विंस ने कई अन्य विषयों पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने उस स्थिति में काम करने के बारे में भी बताया, जब WWE के सामने एक राइवल प्रमोशन खड़ा हो। उन्होंने कहा कि जब सामने कोई राइवल प्रमोशन होता है तो उन्हें काम करने में मज़ा आता है।
विंस ने कहा,
"मुझे कड़ी प्रतिद्वंदिता पसंद है क्योंकि ये आपको अच्छा करने के लिए प्रेरित करती है। ये एक ऐसी चीज़ है जो आपको हमेशा जमीनी स्तर पर रहकर सोचना सिखाती है। मुझे हर तरीके की प्रतिस्पर्धात्मकता पसंद है और ऐसी स्थिति में मुझे काम करना पसंद है।"
उन्होंने यह भी कहा कि समय बीतने के साथ उनके काम करने के तरीके में बहुत बदलाव आया है। उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि जब उन्होंने अपने पिता से इस कंपनी को खरीदा था तब तक उनके अन्य प्रतिस्पर्धी करोड़पति बन चुके थे।