wrestlinginc.com के मुताबिक 10 जनवरी को रैसलमेनिया 34 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बैकस्टेज पर WWE के CEO विंस मैकमैहन बैसाखियों के साथ देखे थे। विंस की बैसाखियों के साथ फोटो एलटी. गवर्नर ऑफ लुइसियाना के बिली नूंगगेसर ने पोस्ट की। Excited to announce and welcome Wrestlemania 34 back to New Orleans in 2018!#WrestlemaniaNOLA #onlylouisiana pic.twitter.com/QItSvPbTQs — Billy Nungesser (@BillyNungesser) January 10, 2017 न्यू ऑरलियन्स में WWE ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें लुइसियाना ने एलान किया कि ये शहर रैसलमेनिया 34 को होस्ट करेगा। इस इवेंट में विंस मैकमैहन के साथ, ट्रिपल एच, स्टेफनी मैकमैहन, अंडरटेकर, रोमन रेंस और न्यू डे शामिल थे। अगर बात की जाए पिछले सितंबर की, तो मैकमैहन की उस वक्त सर्जरी हुई थी। मैकमैहन को जिम में वर्कआउट करते वक्त चोट आई थी। हालांकि रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर का कहना है कि विंस को जिम में नहीं बल्कि घर में दूसरे काम करते वक्त चोट आई थी। ऐसा नहीं है कि पहली बार विंस को ऐसी चोट आई है, इससे पहले भी विंस को गंभीर चोट लगी है। साल 2005 में रॉयल रंबल में जॉन सीना और बतिस्ता के बीच नतीजा नहीं निकला था जिसके बाद विंस रिंग में जैसे ही आए उन्हें चोट लग गई थी। न्यू ऑरलियन्स में रैसलमेनिया 34 होने वाली है, इससे पहले ये इवेंट 3 साल पहले इसी शहर में हुआ था जब रैसलमेनिया 30 का आयोजन किया गया था। उस वक्त डेनियल ब्रायन सबसे ज्यादा चर्चा में थे क्योंकि उन्होंने ट्रिपल थ्रैट मैच में रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता में हरा कर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप में जीती थी। वहीं ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर की रैसलमेनिया स्ट्रीक खत्म की थी। खैर, चोट लगना एक आम बात है जो विंस मैकमैहन को लगी है , लेकिन उम्मीद करेंगे की जल्द विंस ठीक हो जाए।