An inside source के हिसाब से विंस मैकमैहन को रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस में काफी कम फर्क नज़र आता है और यह बात इन दोनों को मिल रहे पुश को देखकर नज़र भी आती है। रैंडी ऑर्टन को हाल में काफी बड़ा पुश मिला और उन्होंने इस साल रॉयल रंबल जीता, इसके अलावा वो रैसलमेनिया 33 में ब्रे वायट को हराकर WWE चैम्पियन बने थे। उसके अलावा रोमन रेंस को भी पिछले कई सालों से बड़ा पुश मिल रहा है और वो लगातार 3 सालों से रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। रैसलमेनिया 33 से कुछ हफ्ते पहले रेंस को हील बनाने की बात कहीं जा रही थी, लेकिन विंस को लगा कि बिग डॉग बेबीफेस के तौर पर ही आगे बढ़ेंगे। बात ऑर्टन की करें, तो विंस मैकमैहन उनसे ज्यादा ही प्रभावित है और वाइपर इतनी जल्दी टाइटल नहीं हारने वाले। इसका सीधे तौर पर मतलब यह है कि इस रविवार बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल के खिलाफ कोई दिक्कत नहीं हिने वाली। उम्मीद की जाए, तो समरस्लैम या फिर उसके बाद तक चैम्पियन बने रह सकते हैं। दूसरी रिपोर्ट के अनुसार विंस मैकमैहन ने पिछले साल अगस्त में ऑर्टन को पुश देने की तैयारी की, जिसके बाद वो स्मैकडाउन का फेस बने, रॉयल रम्बल मैच जीते और रैसलमेनिया 33 में WWE चैम्पियन भी बने। रैंडी ऑर्टन बैकलैश पीपीवी में WWE चैंपियनशिप को रिटेन करेंगे और उम्मीद की जाए, तो वो चैम्पियन बने रहेंगे। रोमन रेंस एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में फैटल 5 वे मैच में नज़र आएनेगे और उसके बाद वो मिज के साथ फिउड में आएंगे।