WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन (Vince McMahon) और ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के बीच स्टोरीलाइन इस हफ्ते रॉ (Raw) में भी जारी रही। विंस मैकमैहन ने इस बार 24 साल के सुपरस्टार ऑस्टिन थ्योरी को जबरदस्त थप्पड़ भी मारा। दरअसल इस स्टोरीलाइन की शुरूआत पिछले हफ्ते हुई थी। थ्योरी ने ऐलान किया था कि विंस मैकमैहन के पास जो 100 मिलियन डॉलर का गोल्डन ऐग था वो उन्होंने चुराया।WWE@WWEALWAYS expect the unexpected, @austintheory1.#WWERaw @VinceMcMahon9:11 AM · Nov 30, 20211281256ALWAYS expect the unexpected, @austintheory1.#WWERaw @VinceMcMahon https://t.co/kZmh1n2UhVऑस्टिन थ्योरी की इस बात से विंस मैकमैहन काफी खुश नजर आए। विंस मैकमैहन ने इसके बाद बिग ई के खिलाफ ऑस्टिन थ्योरी को WWE चैंपियनशिप मैच दे दिया था। हालांकि ऑस्टिन थ्योरी को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। सभी को लगा था कि यहां बात खत्म हो जाएगी लेकिन ये स्टोरी इस हफ्ते भी नजर आई। WWE Raw में विंस मैकमैहन और ऑस्टिन थ्योरी के बीच जारी रही स्टोरीलाइनरेड ब्रांड में कुछ सैगमेंट्स विंस मैकमैहन और थ्योरी के बीच में हुए। शुरूआत में विंस के ऑफिस में थ्योरी आए। कुछ देर बात करने के बाद विंस मैकमैहन ने कहा कि पूरे तीन घंटे एपिसोड के दौरान थ्योरी उनके ऑफिस में ही रहेंगे। विंस ने कहा कि पूरा शो थ्योरी यहां से देखेंगे और उन्हें मैच के दौरान सरप्राइज के बारे में बताएंगे।इसके बाद हर मैच को लेकर विंस ने थ्योरी से बात की। थ्योरी ने भी विंस को जवाब दिए। विंस ने इस दौरान थ्योरी को बहुत कुछ सिखाया। टीम बैकी और टीम लिव मॉर्गन के बीच शो में मैच हुआ था। टीम बैकी की हार हो गई और विंस ने इसके बाद थ्योरी से इसके बारे में पूछा। थ्योरी ने कहा कि उन्हें इस मैच में किसी सरप्राइज की उम्मीद नहीं थी। विंस ने इसके बाद थ्योरी को समझाया और वो थोड़ा गुस्से में आ गए। विंस ने कहा कि जब मैं तुम्हें कुछ समझा रहा हूं तो तुम मेरे ऑफिस के दरवाजे को देख रहे हो। विंस इसके बाद एकदम से खड़े हुए और उन्होंने थ्योरी को थप्पड़ मार दिया। विंस इसके बाद ऑफिस से चले गए थे। अब देखना होगा कि ये स्टोरीलाइन अगले हफ्ते भी जारी रहेगी या नहीं।Austin White@austintheory1🎁10:03 AM · Nov 30, 20212169133🎁 https://t.co/cY4CSzCmmK