हम सभी लोग जानते हैं कि WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन के पास ही कंपनी के सबसे ज्यादा शेयर हैं। कुछ दिनों पहले एसईसी फाइलिंग में WWE ने ये घोषणा की है कि विंस ने पिछले हफ्ते WWE के 21 लाख 91 हजार 894 शेयर बेच दिए हैं। उनकी कुल कीमत करीब 38-39 मिलियन डॉलर है। शुरुआत में कंपनी के ज्यादातर शेयर विंस और उनकी पत्नी लिंडा के पास थे। साल 2011 में लिंडा ने अपने कुछ शेयर ट्रिपल एच को बेच दिए जबिक 2013-14 में स्टैफनी को बेचे। WWE के पास करीब 800 कर्मचारी है। पिछले साल WWE को 24 मिलियन डॉलर का फायदा हुआ था। WWE के पास कुल 409 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। 2 मिलियन शेयरों को बेचने के बाद अब विंस के पास कंपनी के 48.08% शेयर बचे हैं। रैसलिंग इंक डॉट कॉम ने इस बात की पुष्ठि की है कि विंस ने ये शेयर बेचे हैं। एक फैन ने ट्वीटर पर फोटो डालकर WWE के कुल शेयर की जानकारी दी