रोमन रेन्स को WWE से बाहर हुए लगभग एक महिना हो गया है, और ऐसा लग रहा है जैसे उनकी समस्या का अंत अभी नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है की विंस मैकमैहन अभी भी रोमन से नाराज़ हैं। आपको बता दें की मनी इन द बैंक से पहले रोमन रेन्स को वेलनेस पॉलिसी तोड़ने का दोषी पाया गया था। और कुछ दिनों बाद ही उन्हे 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। उनका सस्पेंशन बैटलग्राउंड के समय खत्म होने वाला है, पर उनकी दिक्कत यहीं खत्म नहीं होती दिख रही हैं। कुछ साइट्स रिपोर्ट कर रही हैं की विंस तब से ही रोमन से काफी नाराज़ हैं जब से उन्होने वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन किया था। सैथ रॉलिन्स के कुछ समय पहले चोटिल होने के बाद विंस ने अपने सारे दाव रोमन के ऊपर ही खेले थे। उसके बाद से ही भले ही लोग रोमन से नफ़तर करें या प्यार, पर उन्होने विंस की उम्मीदों पर हमेशा खुद को साबित किया है। इसी उम्मीद की वजह से विंस अब भी रोमन से नाराज़ हैं। कहा जा रहा है की विंस आने वाले समय में भी रोमन की हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे। रोमन रेन्स को बैटलग्राउंड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और सैथ से एक ट्रिपल थ्रेट मैच में लड़ना है।