WWE में अगर न्यू डे की बात करें तो वो पिछले कुछ समय से ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होने किसी भी स्टोरी में जाकर उस कहानी को और भी रोचक कर दिया है। भले ही WWE की रेटिंग्स गिर रही हों। पर न्यू डे ने अपनी वैल्यू बनाए रखी है। पर जैसा हमने आपको पहले बताया था की न्यू डे कुछ दिनों में टूट भी सकते हैं, इस खबर पर कुछ ही दिनों में मोहर भी लग सकती है। पता चल रहा है की पिछले कुछ दिनों से इस टीम में सब कुछ सही नहीं है। जब से इन लोगों ने वायट फॅमिली को चैलेंज दिया है, तब से ही ज़ेवियर वुड्स कह रहे हैं की अगर ये वायट फॅमिली को गंभीरता से नहीं लेते हैं तो न्यू डे कहीं नहीं जा रही है। दूसरी ओर कहा जा रहा है की विंस मैकमैहन बिग ई के अंदर एक बड़े स्टार को देख रहे हैं, और आने वाले समय में वो इस टीम से अलग होकर बड़े स्टार बन सकते हैं, क्योंकि उन्हे अच्छा पुश मिलने वाला है। कोफी किंग्स्टन और ज़ेवियर वुड्स शायद आने वाले समय में एक ही टीम में रहें, पर जल्द ही कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। सभी को पता है की न्यू डे लोगों का कितना मनोरंजन करते हैं, इसलिए WWE कोई भी बड़ा फैसला इतनी आसानी से नहीं लेगी।