WWE के मालिक और चेयरमैन विंस मैकमैहन ने एलान किया कि वो एक बार फिर से 2020 में XFL (एक्सट्रीम फुटबॉल लीग) अमेरिकन फुटबॉल लीग शुरु करने जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि विवादित खिलाड़ी जॉनी मैनज़ील भी इस लीग का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि विंस मैकमैहन ने NBC के साथ मिलकर 2001 में XFL की शुरुआत की थी। ये लीग सिर्फ पहले ही सीज़न हो पाई थी। कई सारी कमियों की वजह से इसे दूसरे सीज़न नहीं कराया गया। 72 साल के विंस मैकमैहन ने एलान किया कि इस बार XFL लीग नए रंग में आएगी। विंस मैकमैहन ने रिपोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, "नई XFL 2020 में फिर से शुरु होगी। गेम की क्वालिटी हमारे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। इसे सार्थक करने के लिए हमारे पास सिर्फ 2 साल का समय है।" See the history-making announcement by Vince McMahon on XFL.com and be among the first to follow @XFL on Instagram. #XFL2020 A post shared by WWE (@wwe) on Jan 25, 2018 at 4:02pm PST इस लीग के फिर से लॉन्च होने को लेकर WWE COO ट्रिपल एच ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए खुशी जताई। ‪Watching #VinceMcMahon make history ... again. Congratulations to #AlphaEntLLC on the official launch of @XFL!‬ A post shared by Paul "Triple H" Levesque (@tripleh) on Jan 25, 2018 at 2:15pm PST जॉनी मैनज़ील इस लीग में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। वो 2012 की हीज़मैन ट्रॉफी के विजेता भी हैं। उन्होंने XFL को लेकर किए गए एलान के बाद ट्वीट किया। आपको बता दें कि 25 साल के जॉनी को NFL का स्टार माना जा रहा था। लेकिन क्लीवलैंड ब्राउंस के साथ 2 सीज़न अच्छा नहीं कर पाने की वजह और फील्ड के बाहर के विवादों की वजह से वो 2015 में टीम से निकल गए। #XFL2020 @VinceMcMahon — Johnny Manziel (@JManziel2) January 25, 2018