John Cena: जॉन सीना (John Cena) को आखिरी बार WWE में इसी साल 27 जून के रॉ (Raw) एपिसोड में देखा गया था, जहां वो अपने प्रमोशनल डेब्यू के 20 साल पूरे होने वाले मोमेंट को सेलिब्रेट करने आए थे। उन्होंने कहा था कि अगर उनकी वापसी हुई तो एक मैच से ज्यादा के लिए होगी।अब Ringside News ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विंस मैकमैहन ने अपनी रिटायरमेंट के समय जॉन को कॉल कर रेसलिंग करियर के लिए शुभकामनाएं भेजी थीं। वो ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और निक खान के साथ पहले ही WrestleMania प्लांस पर चर्चा कर चुके हैं।दूसरी ओर लीडर ऑफ सीनेशन अब भी विंस के प्रति निष्ठावान हैं और विंस ने रिटायरमेंट के समय उनसे आग्रह किया था कि जब भी कंपनी को जरूरत होगी द चैम्प मदद के लिए आगे जरूर आएंगे।Steve Carrier of Ringside News@steve_carrierJohn Cena has spoken to WWE about a WrestleMania appearance. Also we were told that Cena "has also made it clear he does not consider performing for WWE as being disloyal to Vince. From what Cena says, Vince encouraged Cena to help out any chance Cena has."468John Cena has spoken to WWE about a WrestleMania appearance. Also we were told that Cena "has also made it clear he does not consider performing for WWE as being disloyal to Vince. From what Cena says, Vince encouraged Cena to help out any chance Cena has." https://t.co/p0kf4k6221WWE फैन के पीसमेकर बनने पर जॉन सीना ने क्या कहा?रेसलिंग वर्ल्ड से बाहर की बात करें तो जॉन सीना ने एक्टिंग करियर में भी खूब सफलता हासिल की है। इस समय Peacock नेटवर्क पर स्ट्रीम हो रही 'पीसमेकर' फिल्म में जॉन सहायक किरदार में नजर आए हैं। हाल ही में 'पीसमेकर' के दूसरे सीजन का ऐलान भी किया गया है क्योंकि इस सीरीज ने पहले ही दिन व्यूअरशिप के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे।अब हैलोवीन के लिए एक फैन ने 'पीसमेकर' के कॉस्ट्यूम में तस्वीर शेयर की और जॉन को टैग भी किया। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने इसका जवाब देते हुए लिखा:"हम दोनों अब पार्टनर्स हैं, हैलोवीन की बधाई।"John Cena@JohnCenaPartners in peace! Happy Halloween!🧜‍♂️ twitter.com/TRICK1042/stat…Tricky@TRICK1042“If you don’t want to believe in miracles, that’s on you.” - @JohnCena ••Happy Halloween from Peacemaker and Eagly. #Peacemaker #Halloween @DCpeacemaker4215546“If you don’t want to believe in miracles, that’s on you.” - @JohnCena ••Happy Halloween from Peacemaker and Eagly. #Peacemaker #Halloween @DCpeacemaker https://t.co/eFyFsdPp3uPartners in peace! Happy Halloween!✌️🧜‍♂️ twitter.com/TRICK1042/stat…जॉन सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में 16 वर्ल्ड टाइटल्स जीतकर रिक फ्लेयर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। लंबे समय से उनकी 17वें वर्ल्ड टाइटल की उम्मीद की जा रही है, लेकिन अब ये तो अब समय ही बताएगा कि वो वापसी के बाद रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे या गुंथर को एक बड़ा हील सुपरस्टार बनने में मदद करेंगे। मगर इतना जरूर है कि वो WWE WrestleMania 39 को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाने में अहम योगदान दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।