बिग कैस से काफी खुश नज़र आ रहे हैं विंस मैकमैहन

आप लोगों में से जो लोग WWE की दुनिया से वाकिफ रहते हैं, उनके लिए यह खबर ताज्जुब की नहीं होगी कि विंस मैकमैहन से काफी खुश हैं। अभी एक नई रिपोर्ट के मुताबिक यह बात पता चली है कि WWE के चेयरमैन विंस मैकमैन बिग कैस से बहुत खुश चल रहे हैं। हालांकि इस बात पर कोई शक नहीं है कि वे काफी पहले से यह 7 फुट लंबे रैसलर से इनके कद और आकार की वजह से खुश चल रहे हैं। विंस बिग कैस के फेशियल हाव भाव से भी काफी प्रभावित हैं। बिग कैस और टैग टीम पार्टनर एंज़ो का मौजूदा समय में पंगा रुसेव से शुरू हुआ है। फिलहाल तो इस झगड़े की शुरुआत लाना और एंज़ो को लेकर हुई है। मगर ऐसी संभावनाएं हैं कि जल्द ही इस झगड़े का रुख बिग कैस और रुसेव की तरफ मोड़ दिया जाएगा। यह लड़ाई बिग कैस की पहली फ्यूड होगी जिसमे वे सोलो रेसलर के रूप में नजर आएंगे। हालांकि इन्हें पहले भी एक बार अकेले लड़ते हुए देखा गया था, जब एंज़ो चोटिल हो गए थे। इस वीडियो में साफ़ जाहिर हो रहा है कि किस तरह से इस फ्यूड की शुरुआत हुई थी।

Ad
youtube-cover
Ad

इस झगड़े की शुरुआत तब हुई थी, जब एंज़ो बिना कपड़ों के बैकस्टेज में अपने कपड़ों की तलाश में घूम रहे थे और इतने में ही लाना आकर उन्हें देख लेती हैं, पर एंज़ो इस बात को हँसी मज़ाक में ले रहे थे मगर यह बात रुसेव को पसंद नहीं आई। इस वजह से बुल्गारियन ब्रूट और wwe के रियलिस्ट गाय्ज़ के बीच लड़ाइयां शुरू हुई है। इन सब चीज़ों को देखकर लगता है कि यह फ्यूड के अंत में फॉर्मर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन और बिग कैस (कोलिन कैसडे) के बीच घमासान लड़ाई होगी। भले ही बिग कैस एक बड़े कलाकार बनने के लिए अभी बिल्कुल तैयार नहीं हैं। मगर ऐसे कद और ऊंचाई की वजह से इनको मौके हमेशा ही मिलते रहेंगे। ऐसा होता रहेगा जब तक विंस मैकमैन इस कंपनी की कमान सम्भाले हुए हैं। अभी बिग कैस बहुत अच्छी स्तिथि में हैं, क्योंकि इन्हें अपने साथी एंज़ो अमोरे के रूप में एक अच्छा स्पीकर मिल गया है। जिसकी वजह से इनके सिर से सिंगल्स परफ़ॉर्मर होने का बोझ भी हट गया है। इन दोनों की रुसेव के साथ इस फ्यूड को देखकर हम ऐसी उम्मीद कर सकते हैं कि 2017 में बिग कैस के लिए बड़ी चीजें होना तय है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications