Gunther: WWE में ये बात किसी से छुपी नहीं है कि विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) और ट्रिपल एच (Triple H) का क्रिएटिव माइंड बहुत अलग है, इसलिए उनके द्वारा सुपरस्टार्स की बुकिंग में बहुत बड़ा अंतर नजर आता है। ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं, जिन्हें ट्रिपल एच पसंद करते हैं, लेकिन विंस ने उन्हें बहुत कमजोर दिखाया था।इन्हीं में से एक नाम गुंथर का भी रहा, जो इस समय SmackDown में अपने WWE आईसी टाइटल रन को इंजॉय कर रहे हैं। द गेम उनके बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें भविष्य में बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाने की चाह रखते हैं।WrestleVotes की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि कंपनी ने गुंथर को एक मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने का प्लान तैयार किया हुआ है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया:"गुंथर लंबे समय तक एक टॉप सुपरस्टार बने रहने वाले हैं। वो एक बड़ा हील रेसलर बनने की काबिलियत रखते हैं और यहां 10-12 सालों तक टिके रह सकते हैं। वो कई शोज़ की शुरुआत करेंगे और कई इवेंट्स को हेडलाइन भी करते नजर आएंगे और उन्हें प्रत्येक इवेंट में धमाकेदार मैच के लिए बुक किया जाएगा।"WWE@WWEIntercontinental Champion @Gunther_AUT makes quick work of @RonKillings on #WWERaw!1973229Intercontinental Champion @Gunther_AUT makes quick work of @RonKillings on #WWERaw! https://t.co/F6TVAMjvxgWrestleVotes ने ये भी रिपोर्ट किया कि विंस मैकमैहन के अंडर गुंथर को ज्यादा अच्छे तरीके से बुक नहीं किया जाना था। जुलाई महीने में आर-ट्रुथ के साथ मैच के बाद विंस ने उनसे उम्मीद छोड़ दी थी। इस रिपोर्ट में कहा गया:"Raw के उस मैच के बाद विंस मैकमैहन ने गुंथर से उम्मीद छोड़ दी थी और वाकई में उन्हें बहुत कमजोर दिखाना चाहते थे।"शेमस के साथ फ्यूड ने WWE में उनके कैरेक्टर को पुनर्जीवित कियाट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद गुंथर को WWE आईसी चैंपियन के रूप में मजबूत दिखाया गया। इस बीच Clash at the Castle के लिए शेमस के साथ स्टोरीलाइन ने उन्हें एक खतरनाक हील सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया।WrestleVotes की इसी रिपोर्ट में कहा गया:"ट्रिपल एच उन्हें पसंद करते हैं और उन्हें एक मौका देना चाहते हैं। लोग उनकी काबिलियत को जानने लगे हैं और ऐसा करने में Clash at the Castle के मैच ने बहुत अहम भूमिका निभाई।"WWE@WWE.@Gunther_AUT's #ICTitle reign continues after a physical battle with @WWESheamus at #WWECastle! ms.spr.ly/6013jWqpb1480137.@Gunther_AUT's #ICTitle reign continues after a physical battle with @WWESheamus at #WWECastle! ms.spr.ly/6013jWqpb https://t.co/FIfSpkcpsxद रिंग जनरल के नाम से मशहूर गुंथर को उसके बाद नियमित रूप से मजबूत दिखाया गया है और वो द इम्पीरियम ग्रुप के लीडर हैं, जिसमें उन्हें लुडविग काइज़र और जियोवानी विंची का साथ मिल रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।