WWE में अफवाहों की कोई कमी नही रहती है और अगर ताज़ा अफवाह पर विश्वास करें तो WWE के चेयरमैन विंस मैकमैन अगले महीने होने वाले समरस्लैम में जॉन सीना का मुकाबला अंडरटेकर से करवाना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये WWE फैन्स के लिए एक ड्रीम मैच होगा। पिछले दो सालों से इन दोनों का मैच रेसलमेनिया में होने की चर्चा चल रही थी लेकिन जहाँ रेसलमेनिया 31 में अंडरटेकर का सामना ब्रे वायट से हुआ, वहीँ रेसलमेनिया 32 से पहले जॉन सीना चोटिल होकर बाहर हो गए थे। अब रेसलमेनिया के बाद WWE के सबसे बड़े पे-पर-व्यू समरस्लैम में विंस इन दोनों का मुकाबला करवाना चाहते हैं। अब जबकि अंडरटेकर साल में सिर्फ एक मैच खेलने के लिए ही उपलब्ध हैं, ऐसे में देखना है कि क्या वो विंस की इस शर्त को मानते हैं या नहीं? इसके अलावा रेसलमेनिया 32 में शेन मैकमैन के बाद हुए मुकाबले के बाद से अंडरटेकर और विंस मैकमैन की बात नही हुई है और इस कारण से समरस्लैम में जॉन सीना vs अंडरटेकर मुकाबला होना थोड़ा मुश्किल भी है। हालाँकि अगर ये मैच समरस्लैम में नहीं हुआ तो फिर अगले साल रेसलमेनिया में अंडरटेकर का मुकाबला जॉन सीना से होने की सम्भावना बढ़ जाएगी। वैसे हम विंस मैकमैन के बारे में कुछ कह नही सकते हैं और वो WWE में कभी भी कुछ भी करवा सकते हैं।