#2 लिंडा का बिजनेस को आगे बढ़ाना, जबकि विंस का रैसलिंग को
लिंडा का रैसलिंग की दुनिया में काम करने का कोई भी दिलचस्प नहीं थी, किंतु विंस मैकमैहन अपनी रैसलिंग कंपनी को पूरे विश्व भर में फैलाना चाहते थे। लिंडा बिजनेस, मार्केटिंग और प्रमोशन के क्षेत्र में काफी अच्छी थीं, जबकि विंस मैकमैहन WWF की रेटिंग टेलीविजन में किस प्रकार बढ़ाई जाए, इसकी और ध्यान दे रहे थे।
लिंडा की व्यापार नीति और विंस मैकमैहन की WWF में कमाल की स्टोरीलाइन के दम पर कुछ ही समय में WWF रैसलिंग इंडस्ट्री की एक बड़ी कंपनी बन गई। WWE को बड़ी कंपनी बनाने में जितना योगदान विंस मैकमैहन का है, बैकस्टेज उतना ही योगदान लिंडा का भी रहा है।
#1 विंस मैकमैहन द्वारा लिंडा को धोखा देना
WWE के एटीट्यूड एरा के दौरान शो में काफी व्यस्क कॉन्टेंट (अडल्ट) दिखाया जाता था। इस दौरान ऐसे भी कई मौके देखने को मिले, जब इन व्यस्क स्टोरीलाइन का हिस्सा विंस मैकमैहन भी बनें। इन स्टोरीलाइन के अंतर्गत विंस मैकमैहन, अपनी साथी महिला रैसलर के साथ पर्सनल होते हुए भी नजर आए। अपने एक अनपॉपुलर इंटरव्यू के दौरान विंस मैकमैहन का कहना था कि इस दौरान उनकी साथी रैसलर के साथ नजदीकियां काफी कम हो गई थी।
इसके बारे में विंस मैकमैहन की पत्नी लिंडा को पता भी लग गया, किन्तु विंस मैकमैहन के अपनी गलती के मानने के बाद लिंडा ने अपने पति को माफ करते हुए अपने इस रिश्ते को बनाए रखना सही समझा। यही कारण है कि आज की शादी के 50 से भी अधिक साल हो चुके हैं।