Vince McMahon: विंस मैकमैहन (Vince McMahon) ने एक हफ्ते पहले WWE में वापसी करके सभी को हैरान कर दिया था। इससे पहले विंस मैकमैहन जुलाई 2022 में WWE के चेयरमैन का पद छोड़ते हुए रिटायर हो गए थे। अब वो WWE के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं और उन्होंने इस रेसलिंग कंपनी को बेचे जाने के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। जैसा कि चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने साफ कर दिया कि विंस मैकमैहन क्रिएटिव मामलों में दखल नहीं देंगे।हालिया रिपोर्ट्स की माने तो विंस मैकमैहन की जल्द ही WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिल सकती है और उनकी वापसी की संभावित तारीख भी सामने आ चुकी है। PWInsider के माइक जॉनसन की माने तो विंस मैकमैहन 23 जनवरी को Royal Rumble 2023 से ठीक पहले Raw के आखिरी एपिसोड के जरिए WWE टेलीविजन पर वापसी कर सकते हैं। बता दें, रेड ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान Raw का 30वां सालगिरह मनाया जाने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postइस रिपोर्ट में बताया गया-"कोई नहीं जानता है कि विंस मैकमैहन क्या करेंगे। वो वापस आ चुके हैं। मुझे लगता है कि वो 23 जनवरी 2023 को फिलाडेल्फिया में Raw के 30वीं एनीवर्सरी शो के दौरान वापसी कर सकते हैं।"हालांकि, विंस मैकमैहन की वापसी की तारीख अभी कंफर्म नहीं की गई है। रिपोर्ट्स की माने तो स्टैफनी मैकमैहन को अपने पिता विंस मैकमैहन के साथ मिलकर काम करने में परेशानी आ रही थी इसलिए उन्होंने को-सीईओ का पद छोड़ दिया।WWE दिग्गज विंस मैकमैहन के दामाद ट्रिपल एच ने SmackDown के एपिसोड से पहले सुपरस्टार्स से क्या कहा?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_In the meeting ahead of #SmackDown, Triple H told the talents that Vince McMahon's involvement since returning is to look for a potential buyer.#WWE9918In the meeting ahead of #SmackDown, Triple H told the talents that Vince McMahon's involvement since returning is to look for a potential buyer.#WWE https://t.co/xHQsy3YLcpFightful Select की रिपोर्ट्स की माने तो ट्रिपल एच ने 13 जनवरी को SmackDown के एपिसोड से ठीक पहले मीटिंग रखी थी। बता दें, ट्रिपल एच इस मीटिंग के जरिए विंस मैकमैहन की वापसी और WWE के संभावित बिक्री को लेकर WWE सुपरस्टार्स की चिंता दूर करना चाहते थे।ट्रिपल एच ने WWE के बेचे जाने की खबरों को झूठा बताया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगर WWE की बिक्री होती भी तो इसमें काफी वक्त लगता। बता दें, ट्रिपल एच अभी भी क्रिएटिव के हेड हैं और यह काफी अच्छी खबर है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।