WWE.com के साथ अपने हालिया इन्टरव्यू में द मिज ने WWE में अपने अब तक के सफ़र के बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने विंस मैकमैहन के रिएक्शन के बारे में भी बताया, जब द मिज़ WWE चैंपियन बने थे। 2010 में मिज ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था। 22 नवंबर को मिज ने रैंडी ऑर्टन को हराकर इसे कैश इन कराने के साथ-साथ टाइटल पर भी कब्जा जमाया था। मिज ने रैंडी ऑर्टन, जॉन मॉरिसन और जेरी “द किंग” लॉयर सरीखे रैसलर्स के खिलाफ सफलतापूर्वक इस टाइटल का बचाव किया। मिज ने इन्टरव्यू के दौरान कहा कि विंस मैकमैहन उनके प्रतिभा को पहचानते थे और उन्होंने उनका हमेशा साथ दिया । इस 37 वर्षीय सुपरस्टार ने आगे बताया कि जब कोई सुपरस्टार कंपनी में नया होता है तब न तो उसका कोई फैन होता है और दर्शक भी सुपरस्टार को सपोर्ट नहीं करते क्योंकि स्टार नया ही होता है। उस समय लॉकर रूम भी आपके लिए अनुकूल नहीं होता, खासतौर से तब जब जब कई रैसलरों को लॉकर रूम से बाहर किया जा रहा हो। मिज ने कहा कि विंस मैकमैहन के विश्वास ने सबकुछ सही कर दिया। विंस ने मुझसे कहा हम आपके साथ जा रहे हैं , हमें पता है कि आप कर सकते हैं। विंस ने ऐसा कहकर मेरा हौसला बढ़ा दिया। मिज इस वक्त अपनी नई मूवी द मरीन 6 की शूटिंग में व्यस्त है। इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रीमैच में हम उन्हें देख सकते हैं जो उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ गंवा दिया था। मिज इसके बाद से WWE टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। लेखक : सौमिक दत्ता , अनुवादक : तनिष्क सिंह तोमर