Bobby Lashley की मौजूदा बुकिंग पर WWE दिग्गज को आया गुस्सा, WrestleMania 39 में मैच ना होने पर कंपनी के ऊपर लगाए आरोप 

Pankaj
WWE दिग्गज की खास प्रतिक्रिया सामने आई
WWE दिग्गज की खास प्रतिक्रिया सामने आई

Bobby Lashley: WWE में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के दिन खराब चल रहे हैं। रोड टू WrestleMania 39 उनके लिए बिल्कुल भी सही नहीं रहा। जो प्लान तय किया था वो अधर में लटक गया। लैश्ले बहुत बड़े सुपरस्टार हैं, सोचिए वो मेनिया का हिस्सा नहीं रहेंगे तो कितना बुरा लगेगा। अभी के हिसाब से तो ऐसा लग रहा है कि इस बार मेनिया के मंच में वो अपना जलवा नहीं दिखा पाएंगे। खैर दिग्गज विंस रूसो ने अब उन्हें लेकर बड़ा बयान दिया है।

Legion of RAW के मौजूदा एपिसोड में विंस रूसो ने बॉबी लैश्ले को लेकर कहा,

मैंने इस बारे में पहले भी कहा था, ये बॉबी लैश्ले जैसा मामला है और आप स्पष्ट रूप से उस इंसान को बाद के विचार की तरह दिखा रहे हैं। आप लैश्ले जैसे सुपरस्टार के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं। मुझे पता है कि WWE से बहुत पैसा लैश्ले कमा रहे हैं, मुझे पता है कि वो बहुत खुश होंगे। बॉबी लैश्ले को WWE टीवी पर अपने स्टेटस के बारे में खुद पूछना चाहिए। उन्हें ट्रिपल एच की क्रिएटिव टीम के ऊपर सवाल उठाने की आवश्यकता है। मैं लैश्ले की जगह होता तो ऐसा ही करता।

youtube-cover

क्या WWE WrestleMania 39 में एक्शन में नज़र नहीं आएंगे बॉबी लैश्ले?

बॉबी लैश्ले को WrestleMania 39 में मैच मिलना अब बहुत मुश्किल लग रहा है। पहले उनका मैच ब्रे वायट के साथ पक्का था। अभी तक दोनों के बीच मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान भी हो जाता। वायट कुछ हफ्ते पहले अचानक WWE टीवी से गायब हो गए।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बॉबी लैश्ले का मुकाबला एलए नाइट के साथ हो सकता है। ये भी अब मुश्किल लग रहा है। मेनिया से पहले अब सिर्फ ब्लू ब्रांड का एपिसोड बचा हुआ है। बिना किसी बिल्डअप के इस मुकाबले का ऐलान होने से फैंस गुस्सा हो सकते हैं। SmackDown के एपिसोड में इस हफ्ते आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच होगा। बैटल रॉयल मैच का हिस्सा बॉबी लैश्ले भी होंगे। पिछले हफ्ते मुकाबले का ऐलान किया गया था। लैश्ले का इस मैच में होना मतलब कि वो मेनिया का हिस्सा नहीं रहेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment