"Roman Reigns ने SmackDown में जान डाल दी है"- WWE दिग्गज ने फेमस Superstar की ट्राइबल चीफ से तुलना करके उन्हें Raw में भेजने की मांग की

..
रोमन रेंस (बाएं) और ब्रे वायट (दायें)
रोमन रेंस (बाएं) और ब्रे वायट (दायें)

Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) स्मैकडाउन (SmackDown) के साथ-साथ कंपनी के सबसे बड़े स्टार हैं। हाल ही में हुए एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) प्रीमियम लाइव इवेंट में पूर्व WWE चैंपियन ब्रे वायट (Bray Wyatt) भी वापसी कर SmackDown का हिस्सा बन गए हैं।

पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो का मानना है कि वायट, Raw में ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं। Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw के हालिया एपिसोड में बात करते हुए रूसो ने इसका कारण बताते हुए कहा कि रोमन रेंस ने SmackDown में जान डाल दी है। आगे उन्होंने कहा कि ब्रे वायट भी Raw में जाकर ऐसा ही कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

"यह एक रोचक सवाल है। सुनिए! रोमन रेंस की वजह से SmackDown शो बहुत ही अच्छा हो गया है। ऐसा ही कुछ Raw में केवल ब्रे वायट कर सकते हैं। जैसे ही मैं Raw देखूँगा, मुझे वहां ब्रे वायट दिखेंगे। ब्रे वहां जो भी करेंगे, मेरी दिलचस्पी केवल उसपर ही होगी लेकिन WWE ऐसा नहीं करने वाला है।"

youtube-cover

WWE दिग्गज ने ब्रे वायट के बारे में बात की

पूर्व WWE मैनेजर डच मेंटल (जेब कोल्टर) ने ब्रे वायट के साथ जुड़ी कुछ समस्याओं पर बात की है। Story Time with Dutch Mantell में बात करते हुए उन्होंने बताया कि क्यों वायट को फैंस से हीट नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा,

"मैं अभी भी ब्रे वायट का बहुत बड़ा फैन नहीं हूँ लेकिन किसी को बड़ा बनाना मेरे ऊपर नहीं है। मैं यह कह रहा हूँ कि अगर आपके पास ब्रे हैं, तब आप कुछ ज्यादा चीजें कर सकते हैं, लेकिन उनकी मर्चेंडाइज़ सेल (जो बहुत बढ़िया है) के अलावा कुछ भी नहीं कर सकते। मुझे नहीं लगता कि वो शो में किसी को खींचकर ला सकते हैं क्योंकि रिंग में जाकर ब्रे केवल लोगों को धराशाई कर सकते हैं।"

PWInsider की एक रिपोर्ट के अनुसार, वायट SmackDown में टॉप बेबीफेस होंगे और रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े हील रहेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही टॉप WWE स्टार्स कब एक-दूसरे से टकराएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications