पूर्व WWE दिग्गज ने Roman Reigns की दो लैजेंडरी मेगास्टार्स से की तुलना, दिया चौंकाने वाला बयान

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: पूर्व WWE राइटर विंस रुसो (Vince Russo) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) की तुलना दो लैजेंडरी मेगास्टार्स हल्क होगन (Hulk Hogan) और रैंडी सैवेज (Randy Savage) से की। रोमन रेंस इस वक्त WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उन्होंने पिछले कुछ सालों से रोस्टर पर अपना दबदबा बना रखा है। बता दें, रोमन रेंस ने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाई किया था।

Ad
youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर भी WWE के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं लेकिन मौजूदा समय में कंपनी में रोमन रेंस जैसा स्पॉटलाइट किसी को नहीं मिल रहा है। Writing with Russo के हालिया एपिसोड में विंस रुसो ने 1985 में दो मेगास्टार्स हल्क होगन और रैंडी सैवेज के बीच हुए मैच के बारे में बात की और मैच देखने का अपना अनुभव शेयर किया।

विंस रुसो ने कहा-

"मैं रैंडी सैवेज vs हल्क होगन के मैच के दौरान मैडिसन स्क्वायर गार्डन में उपस्थित था। इस मैच के दौरान दर्शकों का रिएक्शन देखने लायक था। इस वक्त रोमन रेंस ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें रैंडी सैवेज और हल्क होगन की तरह दर्शकों से जबरदस्त रिएक्शन मिलता है।"

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का अगला टाइटल डिफेंस किस सुपरस्टार के खिलाफ होने वाला है?

Ad

रोमन रेंस के लोगन पॉल के Impaulsive पोडकास्ट पर नजर आने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड की शुरूआत हुई थी। इसके बाद ट्रिपल एच ने लोगन पॉल और रोमन रेंस के बीच प्रेस कान्फ्रेंस होस्ट किया था और 5 नंवबर को होने जा रहे Crown Jewel इवेंट में रोमन को लोगन के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है।

देखा जाए तो लोगन पॉल WWE में काफी नए हैं इसलिए किसी को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी जल्दी रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा। लोगन पॉल को रोमन रेंस के खिलाफ इतनी जल्दी मैच लड़ने का मौका इसलिए मिल रहा है क्योंकि लोगन की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है। यह देखना रोचक होगा कि लोगन पॉल सऊदी अरब में होने जा रहे इस मैच में रोमन रेंस को कितनी टक्कर दे पाते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications