WWE Raw में हुआ मौजूदा चैंपियन का सैगमेंट विवादों के घेरे में आया, दिग्गज ने गंभीर आरोप लगाकर दिया बड़ा बयान

WWE
WWE Raw में दो स्टार्स का हुआ आमना-सामना (Photo: WWE.com)

Vince Russo On Damian Priest Promo: WWE Raw में इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) अच्छा काम कर रहे हैं। Money in the Bank में सीएम पंक की मदद से सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ प्रीस्ट ने अपने टाइटल को रिटेन किया। रॉ (Raw) में इस हफ्ते प्रीस्ट और गुंथर का आमना-सामना हुआ। इस सैगमेंट की दिग्गज विंस रूसो ने आलोचना की।

Ad

SummerSlam 2024 में प्रीस्ट अपने टाइटल को गुंथर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। Raw में इस हफ्ते दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा। खासतौर पर प्रीस्ट ने गुंथर की काफी बेइज्जती की। देखा जाए तो उनका ये सबसे बेस्ट प्रोमो था। सोशल मीडिया पर भी उनकी तारीफ हुई। सैगमेंट के अंत में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की।

Sportskleeda Wrestling Legion of RAW में शो के बारे में बात करते हुए विंस रूसो ने चैंपियन के प्रोमो को बेकार बताया। विंस ने कहा कि प्रीस्ट ने जो भी कहा उसके बारे में फैंस को कुछ भी नहीं पता था क्योंकि कंपनी ने कभी भी अपने टॉप चैंपियन को उसके बैकग्राउंड के बारे में बात नहीं करने दी। विंस के अनुसार,

वो जब हमें बताते हैं कि मैंने सड़क पर अपने जीवन की लड़ाई लड़ी है। तो मैं कह रहा हूं आप किस बारे में बात कर रहे हैं भाई? ऐसी चीजें हम एरिक रोवन से सुनें लेकिन चैंपियन...। जब वो सड़कों पर लड़ने की बात करते हैं तो समझ नहीं आता कि किस बारे में बात कर रहे हैं।
Ad

डेमियन प्रीस्ट ने WrestleMania XL में चैंपियनशिप हासिल की थी। तब से उनका टाइटल रन अच्छा चल रहा है। उनके काम को देखकर फैंस काफी खुश हुए हैं। बैकस्टेज भी उनकी तारीफ सुनने को मिली है।

WWE WrestleMania XL में गुंथर को मिली थी हार

प्रीस्ट के पास इस बार गुंथर के रूप में बहुत बड़ी चुनौती होगी। गुंथर ने मेन रोस्टर में अभी तक क्या किया है वो सभी को पता है। 666 दिन तक वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे। इस दौरान उन्होंने कई बड़े स्टार्स को हराया। WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने गुंथर को हराकर उनके टाइटल रन का अंत किया था। अब देखना होगा कि गुंथर को हराकर प्रीस्ट अपने टाइटल को रिटेन कर पाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications