WWE दिग्गज विंस रूसो ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के हील कैरेक्टर को लेकर बड़ा बयान दिया। विंस रूसो ने कहा कि रोमन रेंस का ये कैरेक्टर अन्य हील रेसलर्स से काफी अलग अभी तक रहा। साल 2020 में रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था और इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। इसके बाद से वो लगातार अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे हैं।
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर दिग्गज ने दी अपनी प्रतिक्रिया
रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 532 दिन से ज्यादा हो गए। ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन उनका अभी और लंबा चलेगा। इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन के दौरान रोमन रेंस ने कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। कई बड़े दिग्गजों को उन्होंने हराया। सबसे ज्यादा दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड भी रोमन रेंस ने अपने नाम कर लिया हैं। Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए विंस रूसो ने कहा,
रोमन रेंस का कैरेक्टर अभी तक काफी कूल रहा। शायद ऐसा पहले कभी देखा नहीं गया। ये अलग तरह का कैरेक्टर अभी तक उन्होंने निभाया। अन्य हील रेसलर्स की तुलना में वो काफी अलग लगे। द ट्राइबल चीफ का गिमिक सबसे शानदार अभी तक मुझे दिखा। इस लिहाज से देखा जाए तो वो बेस्ट हील मुझे अभी तक लगे।
वैसे कुछ हद तक विंस रूसो ने सही बयान दिया है। रोमन रेंस को फेस के रूप में WWE ने काफी अच्छा पुश दिया लेकिन सफलता नहीं मिली। फैंस की हमेशा मांग थी की रोमन रेंस को हील टर्न लेना चाहिए। WWE ने काफी देर में इस चीज़ का फैसला लिया लेकिन ये एकदम सही रहा।
WrestleMania 38 में रोमन रेंस का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। दोनों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऑफिशियल ऐलान पहले ही कर दिया गया है। पॉल हेमन का रोल इस राइवलरी में बहुत ही मजेदार होगा। Elimination Chamber 2022 का आयोजन 19 फरवरी को होगा। गोल्डबर्ग के साथ पहली बार रोमन रेंस का इस इवेंट में मुकाबला होगा। इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा कि रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर पाएंगे या नहीं।