विंस रुसो के ताजा ऑनलाइन पोडकास्ट द ब्रांड में रुसो ने सैमी जेन और केविन ओवंस पर निशाना साधा। पूर्व WWE हैड राइटर ने जेन को गोल्डबर्ग पर किए गए उनके द्वारा कमेंट पर करारा जवाब दिया। हाल ही में द सन को दिए सैमी जेन ने अपने मन की बात करते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि कंपनी पार्ट टाइमर रैसलर्स को रैसलमेनिया में ज्यादा बड़े मैच दे रही है साथ ही उन्हें दूसरे के मुकाबले कम आंका जा रहा है। जेन के मुताबिक कंपनी पार्ट टाइमर को ज्यादा इज्जत देती है। जेन ने कहा कि पार्ट टाइमर को अभी के सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए जिससे उनकी क्षमता सबके सामने आएगी। जेन ने सुझाव देते हुए कहा कि ब्रॉक लैसनर को केविन ओवंस के खिलाफ लड़ना चाहिए जबकि उनका सामना गोल्डबर्ग से होना चाहिए। इस बयान के बाद से रुसो काफी गुस्से में आ गए और जेन को काफी कुछ कह दिया। रुसो ने कहा कि शायद जेन अपने होश में नहीं है तभी वो खुद को और ओवंस को ब्रॉक और गोल्डबर्ग जैसे स्टार पावर के खिलाफ रिंग में उतारना चाहते है। रुसो ने माना की सैमी जेन और केविन ओवंस खुद की कामिबिलियत पर भरोसा करते है और खुद को आज के युग के द रॉक और स्टीव ऑस्टिन समझते है। साथ ही ये भी कहा कि सैमी जेन और गोल्डबर्ग के मुकाबले को फैंस पसंद नहीं करेंगे , जबकि सैमी और ओवंस के मैच को फैंस ज्यादा अच्छा रिसपोंस देंगे क्योंकि उन दोनों का प्रोफाइल एक साथ मैच करता है। रुसो ने बातों ही बातों में ये भी कह दिया कि ओवंस और जेन अभी तक इंडिपेंडेंट सर्किट के लिए काम कर रहे थे इस कारण उन्हें WWE में आने के लिए करीब 10 साल का वक्त लग गया। अब, रैसलमेनिया 33 में केविन ओवंस का मैच क्रिस जैरिको के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। दोनों पूर्व दोस्तों के बीच लड़ाई हो गई थी जिसके बाद ओवंस को गोल्डबर्ग के खिलाफ जैरिको के कारण अपना यूनिवर्सल टाइटल गंवाना पड़ा। जबकि साल 2016 की तरह सैमी जेन को मिड कार्ड मैच में ही जगह मिली है। खैर, गोल्डबर्ग और सैमी जेन का मैच फैंस देखना पंसद नहीं करेंगे लेकिन सैमी को भी सोचना होगा कि जब 50 साल के गोल्डबर्ग ओवंस जैसे सुपरस्टार को 22 सेकेंड में मात दे सकते है तो उन्हें वो कितनी जल्दी चित कर देंगे।