Vince Russo: WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते भी मजेदार रहा। बहुत एक्शन देखने को इस शो में मिला। ट्रिपल एच (Triple H) और उनकी WWE टीम ने अच्छा काम किया। पांच मैच इस शो में हुए। इसके अलावा कुछ खास बैकस्टेज सैगमेंट भी देखने को मिले। पूर्व WWE राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने अब इस शो को लेकर अपनी खास प्रतिक्रिया दी है। विंस रूसो ने कहा कि रेड ब्रांड के एपिसोड में जितने भी मैच हुए सभी में WWE ने कोई ना कोई गलती की।WWE Raw को लेकर विंस रूसो ने दिया बहुत बड़ा बयानSportskeeda Wrestling's Legion of RAW में बात करते हुए विंस रूसो ने कहा, आप जानते हैं शो में हुए मैचों में क्या हुआ? कॉमन थीम देखने को मिली। पूरे शो में ये ही चीज मुझे नजर आई। इस वजह से शो की रेटिंग में कमी आई। आप किसी दूसरे शो में कुछ अलग करते हैं और इसके बाद अगले शो में भी वहीं काम करते हैं। चीजों को दोहराने की जरूरत नहीं है। सभी मैचों में हील सुपरस्टार की दखलअंदाजी देखने को मिली। सभी मैचों में हील को इससे फायदा हुआ। ये तो कोई बात नहीं होती है कि हर मैच में हील को ही टॉप पर रखा जाए।विंस रूसो ने आगे कहा, हर हफ्ते क्रिएटिव टीम के बारे में बात करना मुझे अच्छा नहीं लगता है। अगर मैं यहां स्टोरी लिखता तो पूरे शो में एक ही हील को टॉप पर खड़ा करता। एक ही हील की दखलअंदाजी किसी मैच में कराता। हम फिनिश कुछ अलग तरह से भी कर सकते हैं। इस हफ्ते जिस तरह से किया गया वो तो बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। मुझे बिल्कुल भी ये चीज अच्छी नहीं लगी। View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच अब स्टोरीलाइन से ज्यादा एक्शन पर ध्यान दे रहे हैं। विंस मैकमैहन ने हमेशा स्टोरीलाइन और प्रोमो पर ध्यान दिया। अब देखना होगा कि ट्रिपल एच की ये रणनीति काम आती है या नहीं। अगले हफ्ते का एपिसोड अब कैसा रहेगा ये देखने वाली बात होगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।