Vince Russo: WWE Raw के एपिसोड से पूर्व राइटर विंस रूसो (Vince Russo) खुश नहीं है। Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए रूसो ने रेड ब्रांड में होने वाली कुछ दिक्कतों को उजागर किया। रूसो ने हाल ही में हुए रेड ब्रांड के कुछ शोज को खराब भी बताया। उन्होंने बुकिंग को भी गलत बताया और काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाए।
WWE दिग्गज ने Raw के एपिसोड को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
ट्रिपल एच ने जब से WWE की जिम्मेदारी ली है तब से सभी खुश नज़र आ रहे हैं। बड़े इवेंट और वीकली शोज में फैंस को लगातार सरप्राइज मिल रहे हैं। विंस रूसो ने Raw के एपिसोड को लेकर कहा,
बेसबॉल के गेम तीन घंटे के अंदर खत्म हो जाते हैं। मैं भी बेसबॉल का फैन हूं। मैं तीन घंटे तक टीवी पर चिपके नहीं रह सकता हूं। मुझे ब्रेक चाहिए होता है। मैं कुछ मिनट यूट्यूब पर काम करना चाहता हूं। मैं अंदर और बाहर जाना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि कहीं जाकर फिर से वापस आऊं। मुझे लगता है कि तीन घंटे का ये शो नहीं होना चाहिए। तीन घंटे के शो में फैंस भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं।
कुछ हफ्ते पहले रूसो ने कई WWE सुपरस्टार्स की बुकिंग पर भी सवाल उठाए थे। वैसे ट्रिपल एच ने जब से जिम्मेदारी ली है तब से रेड ब्रांड की व्यूअरशिप में भी इजाफा हुआ है। पिछले कुछ साल WWE के लिए अच्छे नहीं रहे। खासतौर पर रेड ब्रांड की व्यूअरशिप ज्यादातर दो मिलियन से नीचे ही रही। पिछले कुछ महीनों में कई बार दो मिलियन का आंकड़ा इस शो ने पार किया है। ये देखकर सभी को अच्छा लगा।
ट्रिपल एच का काम देखकर अभी तक सभी खुश नज़र आए। फैंस को हर हफ्ते कुछ ना कुछ बड़ा सरप्राइज देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते भी रेड ब्रांड के एपिसोड में निकी A.S.H. ने जबरदस्त वापसी मेन इवेंट मैच के दौरान की। इस तरह के सरप्राइज अब आगे भी फैंस को देखने को मिलेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।