WWE Raw के एपिसोड में वीर महान (Veer Mahaan) ने आकर डॉमिनिक (Dominik) और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) पर हमला किया था। WWE के पूर्व राइटर विंस रुसो (Vince Russo) ने हाल ही में बताया कि उन्हें इसका कारण समझ नहीं आया। उनका कहना है कि वीर महान ने बिना किसी कारण डॉमिनिक पर रॉ (Raw) में अटैक किया।WWE दिग्गज ने वीर महान की वापसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दीRaw के एपिसोड में द मिज़ और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच मैच हुआ था। इस मैच में मिज़ ने अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज की थी। मैच के बाद रे मिस्टीरियो उन्हें चेक कर रहे थे। इसी दौरान वीर महान ने वापसी की और आकर मिस्टीरियो फैमिली पर हमला किया।Sportskeeda Wrestling के Legion of RAW नाम के शो पर विंस रुसो ने WWE के इस निर्णय पर सवाल उठाए। उनके अनुसार वीर का डॉमिनिक पर हमला करने का कोई सेंस नहीं बन रहा था। विंस रुसो का यह कहना था:"क्यों? आपके पास पूरा रोस्टर पड़ा है जिसपर आप हमला कर सकते हैं। आप डॉमिनिक पर हमला क्यों कर रहे हैं? क्योंकि आपके और रे मिस्टीरियो के बीच एक एंगल देखने को मिलेगा। इसका कोई अर्थ नहीं बनता है। चीज़ों को प्लान करने से मेरा यह मतलब है कि आपको एक महीने पहले से कुछ न कुछ करना चाहिए था। कुछ तो करो लेकिन नहीं, हम आएंगे और बिना किसी कारण से डॉमिनिक पर हमला करेंगे। WWE@WWEVEER UNLEASHED@VeerMahaan #WWERaw6:30 AM · Apr 5, 20221195259VEER UNLEASHED@VeerMahaan #WWERaw https://t.co/Fct3XVl1Viरुसो ने यहां महान के लुक की तारीफ की। उन्होंने साफ तौर पर बताया कि उन्हें वीर से कोई दिक्कत नहीं है बल्कि वो मैनेजमेंट टीम पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा:"मुझे यह वीर के बारे में कहना पड़ रहा है। उनके बाल काफी शानदार है। इस पूरे बिजनेस में उनके सबसे अच्छे बाल हो सकते हैं। मैं टैलेंट की आलोचना नहीं कर रहा हूँ क्योंकि वो शो नहीं लिखते हैं। मैं कैरेक्टर्स को उपयोग करने के तरीके की आलोचना कर रहा हूँ। मैं सिर्फ इन लोगों की बिल्कुल आलोचना नहीं कर रहा हूँ। मुझे पता है कि वीर एक शानदार व्यक्ति हैं।"अब देखना होगा कि वीर महान को आगे किस तरह की बुकिंग मिलती है और मिस्टीरियो फैमिली के ऊपर अटैक करने का वो क्या कारण बताते हैं।