Roman Reigns: रेसलिंग दिग्गज विंस रुसो (Vince Russo) इस बात को लेकर संदेह कर रहे हैं कि यदि रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपनी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप गंवा दी तो कंपनी के पास उनकी बुकिंग को लेकर कोई ठोस प्लान नहीं है। सितंबर की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) द्वारा रोमन के टाइटल को चैलेंज किए जाने की उम्मीद है। Sportskeeda Wrestling में बात करते हुए रुसो ने मैकइंटायर को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा,"मैं आपको बता नहीं सकता। आपके पास सीमित हाथ हैं और आप सभी कार्ड्स का इस्तेमाल कैसे करेंगे? समस्या यह है कि आपके पास सीमित हाथ हैं और इससे कुछ भी अच्छा नहीं होने वाला है और इससे कुछ खास होने भी वाला नहीं है। आप कुछ भी करिए यह जबरदस्ती ही होगा।"WWE में रोमन रेंस के अलावा अन्य सुपरस्टार्स को लेकर रुसो ने जताई चिंताWWE@WWEOne last time. One last match. Last Man Standing.@WWERomanReigns vs. @BrockLesnarUndisputed WWE Universal Championship#SummerSlam@HeymanHustle4692696One last time. One last match. Last Man Standing.@WWERomanReigns vs. @BrockLesnarUndisputed WWE Universal Championship#SummerSlam@HeymanHustle https://t.co/oRmB7gomg1पिछले दो सालों WWE में रोमन रेंस से अधिक किसी अन्य को प्रमोट नहीं किया गया है। रोमन के पास WWE चैंपियनशिप 94 और यूनिवर्सल चैंपियनशिप 675 दिनों से है। 2019 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच के बाद से 934 दिन हो गए हैं और रोमन पिन नहीं हुए हैं। रुसो ने कहा,"वे कठिन परिस्थिति में हैं, लेकिन किसने उन्हें वहां पहुंचाया है? मैंने उन्हें इस जगह नहीं पहुंचाया है। क्या आपने उन्हें इस स्थिति में पहुंचाया है। आपके पास जब सीमित विकल्प होंगे तो फिर उनमें से कोई भी काम नहीं करेगा।"इस महीने के अंत में होने वाले SummerSlam में रोमन अपने टाइटल को डिफेंड करने वाले हैं। वह लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबले में ब्रॉक लैसनर का सामना करते दिखेंगे। रैंडी ऑर्टन के चोटिल होने के कारण लैसनर की वापसी अचानक कराई गई है और उन्होंने वापसी करते ही रोमन पर हमला बोला था। इसके बाद इस मैच की घोषणा की गई थी। SummerSlam के लिए जॉन सीना और थ्योरी का मैच कराए जाने की अफवाहें चल रही थीं, लेकिन किन्हीं कारणों से इस मैच को फिलहाल नहीं कराया जा रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।