WWE: ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules 2022) में WWE में वापसी की थी। उनकी ये वापसी ट्रिपल एच (Triple H) के नए क्रिएटिव हेड बनने के बाद और तब तक विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) चेयरमैन पद से इस्तीफा दे चुके थे। अब कंपनी के एक पूर्व राइटर का कहना है कि वायट को कंपनी से दोबारा रिलीज़ किया जा सकता है क्योंकि क्रिएटिव कंट्रोल चाहे विंस के हाथों में ना हो, लेकिन वो अब भी बड़े फैसले ले सकते हैं।
The Wrestling Outlaws पॉडकास्ट पर विंस रुसो ने वायट के भविष्य पर चर्चा करते हुए बताया:
"याद करिए कि ब्रे वायट की वापसी तब हुई थी जब विंस मैकमैहन चले गए थे। मैं स्थिति को अच्छी तरह समझ पा रहा हूं और ऐसा बिल्कुल नहीं कहना चाहता, लेकिन मुझे नहीं लगता कि विंस ज्यादा समय तक कंपनी के साथ टिके रहेंगे। मेरी नज़र में वायट के कैरेक्टर को विंस मैकमैहन कभी नहीं समझ पाएंगे।"
वायट का डार्क कैरेक्टर WWE में पिछले कई महीनों से बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लेकिन उनकी बुकिंग बहुत स्लो रही है, इसलिए काफी लोगों को उनकी आलोचना भी करते देखा गया है। वहीं ये बात किसी से छुपी नहीं है कि वायट कभी विंस के सबसे प्रिय सुपरस्टार्स में से एक नहीं रहे हैं।
EC3 ने ब्रे वायट की WWE में स्थिति को लेकर क्या कहा?
WrestleMania 39 में उम्मीद की जा रही है कि ब्रे वायट का सामना बॉबी लैश्ले से हो सकता है। अब EC3 का मानना है कि वायट का रिलीज़ होना अच्छी बात रही क्योंकि कभी-कभी एक नई शुरुआत करना अच्छा होता है। विंस रुसो की तरह उनके मन में भी संदेह है कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को दोबारा रिलीज़ किया जा सकता है।
EC3 ने कहा:
"कभी-कभी एक नई शुरुआत करना अच्छी बात होती है। इस तरह के धमाकेदार रिटर्न के लिए उनका रिलीज़ किया जाना शायद अच्छी बात रही। अब विंस मैकमैहन वापस आ गए हैं और शायद वायट के कैरेक्टर को समझ नहीं पाएंगे, जिससे दोबारा पहले जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।