विंस रुसो ने हाल ही में The Wrestling.Inc पोडकास्ट को अपना इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने चैंपियन जिंदर महल और NXT के पूर्व चैंपियन शिंस्के नाकामुरा की WWE में हो रही बुकिंग पर बात चीत की। रुसो के मुताबिक अभी WWE जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा का ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। विंस रुसो प्रोफेशनल रैसलिंग राइटर रहे चुके है। रुसो ने WWE, WCW और TNA जैसी कंपनियों में काम किया है। रुसो ने एटीट्यूड एरा में WWE में वो कहानियां लिखी जिसको फैंस आज भी याद करते हैं। एटीट्यूड एरा को कामयाब बनाने में विंस रुसो का बड़ा हाथ है। 56 साल के विंस रुसो ने पोडकास्ट में बताया की WWE अपने सुपरस्टार्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल करती है। रुसो के मुताबिक कंपनी सुपरस्टार्स के साथ ठीक नहीं कर रही है उन्हें रैसलर्स के साथ अच्छा काम करना चाहिए। पहले रुसो ने जिंदर महल के चैंपियन बनने पर कंपनी की तारीफ की थी लेकिन पोडकास्ट में बताया कि उनके साथ अब कंपनी सही काम नहीं कर रही है। रुसो के मुताबिक कंपनी ने जिंदर महल को चैंपियन तो बना दिया लेकिन उन्हें फिर सही मैच और अच्छे तरीके से नहीं रखा जैसे की एक WWE चैंपियन को रखा जाना चाहिए। "चैंपियन बने के बाद शेन ने जिंदर का मैच मोजो के साथ एलान कर दिया, जिसके बाद ज्यादा कुछ सोल्ड नहीं हुआ। क्या चैंपियन के साथ ऐसा होता है। " वहीं नाकामुरा के किरदार पर भी विंस रुसो ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी उनके मुताबिक WWE अब सुपरस्टार्स को बनाने में कामयाब नहीं हो पा रही है। " शिंस्के नाकामुरा एक अलग इंसान है, मैंने कुछ लोगों को देखा वो नाकामुरा का कैरेक्टर बना रहे थे, जिसने मुझे में एक फ्रिकिंग गाय को देखने पर मजबूर किया। " रुसो को महल और नाकामुरा की बुकिंग कुछ ज्यादा पंसद नहीं आई, या यूं कहे हैं विंस रुसो कुछ नया चाहते हैं। खैर, जिंदर महल मनी इन द बैंक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ टाइटल के लिए रीमैच लड़ने वाले हैं जबकि शिंस्के नाकामुरा मनी इन द लैडर मैच में एजे स्टाइल्स, सैमी जेन, केविन ओवंस, डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लड़ेंगे।