"लाइव शो में गलतियां हो जाती हैं"- पूर्व WWE यूएस चैंपियन के समर्थन में दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

ऐज इस समय जजमेंट डे के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा है
ऐज इस समय जजमेंट डे के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा है

WWE: WWE Raw में फैंस को इस बार शो में कई दमदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले। हालांकि रॉ (Raw) की शुरुआत में ऐज ( Edge) ने द जजमेंट डे (Judgment Day) को लेकर प्रोमो कट किया था। उनके इस प्रोमो के जवाब में जजमेंट डे ने भी उनके खिलाफ प्रोमो किया था। इस प्रोमो के दौरान डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) से कुछ गलती हो गई थी। उन्होंने अपने प्रोमो में Money in the Bank बोल दिया था। उनकी इस गलती के सपोर्ट में अब पूर्व WWE दिग्गज विंस रूसो (Vince Russo) आ गए हैं।

हाल में ही विंस रूसो ने Legion of RAW एपिसोड में इस सैगमेंट को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने डेमियन प्रीस्ट की गलती पर उनका सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा कि लाइव शो के दौरान ऐसी गलती हो जाती है। इस सैगमेंट को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

"मैंने जब डेमियन प्रीस्ट को गलत प्रोमो कट करते हुए देखा तो मैं हैरान रह गया था। वो Money in the Bank की बात कर रहे थे। लेकिन आप भी जानते है ये होता है। वो लाइव शो है। इस तरह की चीजे होती रहती हैं। मुझे वो पसंद हैं। मुझे लगता है कि फ्यूचर में वो बड़ा स्टार बनेगा। एक बार मैं फिर से यही कहूंगा कि ये सब क्रिएटिव होने पर ही निर्भर करता है। "

पूर्व WWE स्टार ऐज ने किया है जजमेंट डे को मैच के लिए चैलेंज

Raw के दौरान ऐज और बेथ फीनिक्स ने जजमेंट डे को मिक्सड टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया था, जिसके बाद फिन बैलर और रिया रिप्ली ने उनके इस चैलेंज को मान लिया था। इन दोनों ही स्टार्स के बीच अब Elimination Chamber में मैच होगा। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

youtube-cover

ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में किस तरह से इस स्टोरीलाइन को बुक करता है। फिलहाल फैंस को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में एक दमदार मैच देखने को मिलने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now