WWE: इस हफ्ते रॉ (Raw) के दौरान WWE फैंस को कोई रोमांचक पल देखने को मिले हैं। इस शो में मैट रिडल (Matt Riddle) का सामना सैमी ज़ेन (Sami Zayn) से हुआ था, जिसमें रिडल ने जीत हासिल की है। हालांकि, इस मैच को लेकर पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। उनका मानना है कि इस शो में मैट रिडल को रोमन रेंस के खिलाफ लड़ना था।बता दें कि Raw का सीजन प्रीमियर के खास एपिसोड बेहद शानदार तरह से शुरू हुआ था। शो की शुरुआत द ब्लडलाइन ग्रुप ने की थी। हालांकि, उनके प्रोमो को मैट रिडल ने बीच में ही रोक दिया था। इस दौरान पूर्व टैग टीम चैंपियन ने रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज किया था। WWE दिग्गज विंस रूसो ने की रोमन रेंस और मैट रिडल के मैच की वकालतशो में मैट रिडल ने रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज किया था। हालांकि, रोमन रेंस ने इस मैच को लेकर इंकार कर दिया था, जिसके बाद सैमी ज़ेन और उनके बीच ये मैच हुआ था। इस मैच को लेकर विंस रूसो काफी ज्यादा निराश हैं। उनका मानना है कि फैंस को उनके और रोमन रेंस के बीच मैच देखना था।Behind Enemy Lines: Pro-Wrestling Podcast@belprowrestlingMatt Riddle defeats Seth #WWEExtremeRules1Matt Riddle defeats Seth #WWEExtremeRules https://t.co/cn5Myn4I8pवहीं, सैमी ज़ेन और रिडल के बीच मैच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"यह वो समय था, जब मैं टॉयलेट चला गया था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने यह किया। इसे लेकर मैं बात करना चाहता हूं। उन्होंने ब्रुकलिन के फैंस और लाइव टीवी पर देख रहे लोगों के साथ अच्छा नहीं किया है। वो (WWE ) ऐसे थे कि हम आपको रोमन रेंस और मैट रिडल के बीच मैच नहीं देंगे, बल्कि उससे कम आकर्षक मैच देंगे।"Wrestle Views@TheWrestleViewsThe ending to the Smackdown match between Matt Riddle and Roman Reigns was really good They had the crowd fully convinced with that near fall4399454The ending to the Smackdown match between Matt Riddle and Roman Reigns was really good They had the crowd fully convinced with that near fall https://t.co/QjSSJp8OC8बता दें कि इससे पहले भी एक बार रोमन रेंस और मैट रिडल के बीच मुकाबला हो चुका है। इस मैच में मैट रिडल को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, रोमन रेंस इस समय लोगन पॉल के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।